राजधानी में नशे के कारोबार के खिलाफ चल रहे अभियान के बीच क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। देर रात एक हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन में पुलिस ने VIP नंबर और विधानसभा पास लगी स्कॉर्पियो गाड़ी से ड्रग्स तस्कर यासीन को फिल्मी अंदाज़ में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से भारी मात्रा में MD ड्रग्स और एक अवैध पिस्टल बरामद की गई है। यह कार्रवाई शाही दरबार के पास देर रात अंजाम दी गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी की और सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी (VIP नंबर: MP04 ZL 0999) को रोका। इस गाड़ी पर विधानसभा का पास भी लगा हुआ था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आरोपी रसूखदार लोगों के संपर्क में था।पुलिस ने बताया कि यासीन के पास से मौके पर 14 ग्राम MD ड्रग्स बरामद हुआ, जबकि उसके वाहन की तलाशी में करीब 100 ग्राम से अधिक ड्रग्स मिला। इसके अलावा एक अवैध पिस्टल भी आरोपी के पास से मिली है।सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तारी के दौरान यासीन ने भागने की कोशिश की और पुलिस से झड़प भी हुई, लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम ने साहसिक कार्रवाई करते हुए उसे काबू में कर लिया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यासीन भोपाल के चर्चित ‘क्लब 90’ में भी ड्रग्स सप्लाई करता था। यहां बड़े ग्राहक और युवाओं को टारगेट कर नशे का कारोबार संचालित किया जाता था। इस खुलासे से शहर में सक्रिय ड्रग्स नेटवर्क को लेकर हड़कंप मच गया है।
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें