केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री, हरि राज भूषण चौधरी, ने राज्यसभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी को सदन में सूचित किया है कि केंद्र सरकार ने मार्च 2025 में ऊना जिले की हरोली तहसील के बीत क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण सिंचाई योजना को मंजूरी दी है।
सम्बंधित ख़बरें
यह योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – ‘हर खेत को पानी’ के तहत ₹74.417 करोड़ की लागत से एक सरफेस माइनर इरिगेशन स्कीम है। इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा ₹66.98 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
View all posts