ग्राम छोट तुम्मी में सेल्फी लेने के दौरान युवक की दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हो गई थी । घटना की पुरावृत्ति नही हो इसके लिए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने पर्यटनों स्थलों के आस पास बैरीकेडिंग,साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए थे, निर्देश के परिपालन में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने मानपुर जनपद पंचायत स्थित दशरथ घाट, जोहिला फॉल का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होने ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया कि निर्धारित स्थल का चयन करते हुए बैरीकेटिंग , साइन बोर्ड लगाया जाएं तथा उसका पालन कराया जाए , ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नही हो,और लोगों की सुरक्षा हो सके। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मानपुर टी आर नाग, जनपद पंचायत मानपुर सीईओ राजेन्द्र त्रिपाठी, उपयंत्री, सहायक उपयंत्री , सरपंच,सचिव उपस्थित रहे ।
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें