जनजातीय कार्य विभाग बैतूल द्वारा मैजिक बस फाउंडेशन, मुंबई के सहयोग से संचालित जीवन कौशल आधारित ‘सक्षम’कार्यक्रम के तहत सोमवार को मिडिल स्कूल, संदीपनि एवं विशेष आवासीय विद्यालय के शिक्षकों का एक दिवसीय रिफ्रेशिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आठनेर में आयोजित हुआ। जिसमें 63 माध्यमिक शिक्षकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी श्री राजेश कुमार आठनेरे, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आरके खाड़े, कन्या शिक्षा परिसर प्राचार्य मदनलाल पटेल, सीएसी भीमराव दवडे के निर्देशन में किया गया, जिसमें ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर मेहरबान सिंह, मीना सातकार, मास्टर ट्रेनर जितेन्द्र वागद्र अतुल कश्यप और के मार्गदर्शन में शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें