कलेक्टर नेहा मारव्या ने बुधवार को विकासखंड बंजाग के अंतर्गत शासकीय संस्थाओं, छात्रावासों और आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विकासखंड बजाग के ग्राम पंचायत कार्यालय, माध्यमिक शाला, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी विद्यालय, छात्रावास और आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया । कलेक्टर ने आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास बोंदर का औचक निरीक्षण किया, जहां छात्रावास अधीक्षक श्री मदन सिंह कुशराम अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान रसोई कक्ष, आवास कक्ष और कार्यालय कक्ष का अवलोकन किया, जिसमें भोजन सामग्री की गुणवत्ताहीन पाई गई तथा निरीक्षण के समय छात्रावास में एक भी छात्र उपस्थित नहीं पाए गए। छात्रावास में साफ-सफाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जांच पीएचई के द्वारा छत पर रखी पानी की टंकी की जांच की गई, जिस पर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने असंतोष जताते हुए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को छात्रावास अधीक्षक के स्थान पर नवीन पदस्थापना करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ खाद्य सामग्री गुणवत्ताहीन पाये जाने पर एसडीएम और सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को जांच कर दो दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सम्बंधित ख़बरें



















