वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा के निर्देशन में एवं जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव के नेतृत्व में भोपाल में डेंगू और मलेरिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को इन बीमारियों के बारे में जानकारी प्रदान करना और उन्हें बचाव के उपायों के बारे में बताना है। महर्षि विद्या मंदिर अयोध्या नगर, वार्ड68 ज़ोन-16 मंक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया, फाइलेरिया और जापानी एन्सेफ्लाइटिस जैसी बीमारियों के कारण और बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान लार्वा सर्वेक्षण भी किया गया और लोगों को मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए जागरूक किया गया।
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें