सड़क सुरक्षा के लिए गठित सुप्रीम कोर्ट समिति के अध्यक्ष और पूर्व न्यायाधीश अभय मनोहर सप्रे की अध्यक्षता में बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में पूर्व न्यायाधीश श्री सप्रे ने कहा कि उज्जैन एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल है। यहां दूर-दूर से श्रध्दालु दर्शन के लिए आते हैं । यहा सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए । जिससे श्रध्दालु यहां से लौटते समय सुखद अनुभव लेकर जाएं । सड़क दुर्घटना में किसी भी स्थिती में मृत्यु न हो ऐसे प्रयास किए जाएं । इसके लिए जीरो टालरेन्स नीति अपनाई जाए । सड़क सुरक्षा के अंतर्गत परिवहन ,पुलिस ,स्वास्थ्य ,चिकित्सा ,लोकनिमार्ण विभाग ,राजस्व ,एनएचएआई और एमपीआरडीसी बेहतर ताल-मेल के साथ कार्य करें । सड़क दुर्घटनाओं की प्रतिदिन समीक्षा कर इनमें कमी लाई जाए । सड़क दुर्घटनाओं को अधिक से अधिक टालने के प्रयास किए जाएं । टू व्हीलर चला रहे ज्यादातर लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु इसीलिए होती है क्योंकी उन्होंने हेलमेट नहीं पहना होता है । टू व्हीलर चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने और फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट पहनने के लिए लोगों को जागरुक किया जाए । हेलमेट सुरक्षा है, बोझ नहीं यह समझाने का प्रयास किया जाए । आरटीओ द्वारा जागरुकता शिविर समय समय पर लगाए जाएं । वाहनों की फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाए । फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करने से पहले वाहनों का सूक्ष्मत: निरीक्षण किया जाए ।
सम्बंधित ख़बरें



















