राजधानी में ड्रग्स तस्करी और अपराध से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी यासीन के मोबाइल फोन से कई चौंकाने वाले वीडियो फोटो उजागर हुए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यासीन के मोबाइल में कई लड़कियों के साथ आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं, साथ ही 20 से अधिक वीडियो ऐसे हैं जिनमें कुछ लड़कों को कमरे में बंद करके बेरहमी से पीटा जा रहा है।क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दो गाड़ियों को जब्त किया है, जिनमें से एक गाड़ी से अवैध पिस्टल भी बरामद की गई है। यह गाड़ी यासीन के नाम पर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि ड्रग्स तस्करी से जुड़े इस पूरे नेटवर्क की जांच जारी है और कई अहम सुराग मिले हैं।यासीन की गाड़ी मे पत्रकार कोटे से विधानसभा पास भी लगा है. जिससे ड्रग्स की तस्करी हो रही है.गौरतलब है कि यासीन को उसके चाचा के साथ शाही दरबार इलाके से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के वक्त यासीन के पास से एक ग्राम एमडी और उसके चाचा के पास से दो ग्राम एमडी बरामद की गई थी। ड्रग्स के साथ हथियार की बरामदगी ने मामले को और भी गंभीर बना दिया है।क्राइम ब्रांच ने आरोपियों की कोर्ट से पांच दिन रिमांड मांगी है ताकि उनसे गहन पूछताछ की जा सके। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में ड्रग्स तस्करी से जुड़े और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। साथ ही, इन आपत्तिजनक वीडियो की जांच भी साइबर सेल और फॉरेंसिक टीम की मदद से की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि वीडियो कब और कहां बनाए गए, और इनमें शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा सके।
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें