राजस्व, शिक्षा, सहकारिता विभाग की चिन्हित शिकायतों का किया गया समाधान नर्मदापुरम(मप्र),24 जुलाई 2025। कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा प्रति सप्ताह की भांति इस सप्ताह भी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर लंबे समय दर्ज लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई एवं त्वरित समाधान सुनिश्चित करते हुए उनका संतुष्टि पूर्वक समाधान किया गया। बुधवार को चिन्हित शिकायतों की समीक्षा के दौरान नर्मदापुरम निवासी दुलारे प्रसाद की राजस्व संबंधी शिकायत का कलेक्टर द्वारा मौके पर ही निराकरण कराया गया। संबंधित प्रकरण पर उन्होंने पूर्व में ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे, जिसके परिपालन में जिला कार्यालय की राजस्व शाखा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदनकर्ता की समस्या का समाधान कर शिकायत को संतुष्टीपूर्वक बंद किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा प्रति सप्ताह चिन्हित की गई शिकायतों की समीक्षा कर उनका समाधान किया जाता है
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें