प्रदेश के सरकारी संस्थान में हुआ पहला एबीओ-इनकंपैटिबल गुर्दा प्रत्यारोपण, टीम जीएमसी की सराहना भोपाल(मप्र), 31 जुलाई 2025। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि चिकित्सा क्षेत्र में निरंतर नवाचार और अत्याधुनिक उपचार पद्धतियों को अपनाकर प्रदेश के हर नागरिक को उन्नत और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गांधी मेडिकल कॉलेज में प्रदेश का पहला एबीओ इनकंपैटिबल किडनी ट्रांसप्लांट शासकीय संस्थान में होना इस दिशा में मील का पत्थर है। स्वस्थ मध्यप्रदेश की दिशा में यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने डीन जीएमसी भोपाल डॉ. कविता सिंह, अधीक्षक डॉ. सुनीत टंडन और समस्त टीम की सराहना की है। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत निःशुल्क किया गया प्रत्यारोपण डीन डॉ. कविता सिंह ने बताया कि यह प्रत्यारोपण आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क किया गया। उन्होंने बताया कि साथ ही ऐसे मरीज जो योजना के तहत नहीं आते हैं उनके लिए भी न्यूनतम शुल्क पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्रत्यारोपण में ओ ब्लड ग्रुप के मरीज़ को बी ब्लड ग्रुप का गुर्दा सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया गया।
सम्बंधित ख़बरें



















