जिले की माडा पुलिस ने आज एक सेवानिवृत एनसीएल कर्मी को अफीम की अवैध खेती करने के आरोप में अफीम के 450 पौधे के साथ गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है l
SINGRAULI पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री ने आज बुधवर की शाय रुस्तम जी सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं संग्रहण और खेती में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ लगातार आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है l
इसी दौरान दिनांक 25 फ़रवरी को मुखबिर द्वारा माडा थाना क्षेत्र के ग्राम धनहरा निवासी सेवानिवृत एनसीएल कर्मी गोवर्धन प्रसाद जायसवाल पिता सीताराम जायसवाल उम्र 60 वर्ष द्वारा अपने घर के पीछे बाउंड्री बाल के अंदर अवैध अफीम की खेती करने की सूचना प्राप्त हुईं l
जिसकी टीम गठित कर एसडीओपी मोरवा कृष्ण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे से वीडियो व फोटो लेकर जाँच की गई l जिसमे लगभग 450 नग अफीम के पौधे लगे हुए थे l आरोपी सेवानिवृत एनसीएल कर्मी के घर छपामार कार्रवाई कर अफीम के पौधों के साथ गिरफ्तार कर जब्ती की गई l जब्त पौधों की बाजार मूल्य एक लाख रूपये आकी गई है l आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18सी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है l
सम्बंधित ख़बरें





SINGRAULI पुलिस अधीक्षक श्री खत्री ने बताया कि इस कार्रवाई में माडा थाना प्रभारी निरीक्षक शिवपुजन मिश्रा, एसआई के एस करिहार, शेष नारायण दुबे, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र संत कुमार, गणेश रावत अनिल गर्ग, आरक्षक राहुल सिंह, अखिल, अजय यादव संदीप सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
View all posts