SINGRAULI NEWS: माडा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अफीम की खेती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पेड़ सहित जप्त किया गया

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

जिले की माडा पुलिस ने आज एक सेवानिवृत एनसीएल कर्मी को अफीम की अवैध खेती करने के आरोप में अफीम के 450 पौधे के साथ गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है l

SINGRAULI पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री ने आज बुधवर की शाय रुस्तम जी सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं संग्रहण और खेती में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ लगातार आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है l

इसी दौरान दिनांक 25 फ़रवरी को मुखबिर द्वारा माडा थाना क्षेत्र के ग्राम धनहरा निवासी सेवानिवृत एनसीएल कर्मी गोवर्धन प्रसाद जायसवाल पिता सीताराम जायसवाल उम्र 60 वर्ष द्वारा अपने घर के पीछे बाउंड्री बाल के अंदर अवैध अफीम की खेती करने की सूचना प्राप्त हुईं l

जिसकी टीम गठित कर एसडीओपी मोरवा कृष्ण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे से वीडियो व फोटो लेकर जाँच की गई l जिसमे लगभग 450 नग अफीम के पौधे लगे हुए थे l आरोपी सेवानिवृत एनसीएल कर्मी के घर छपामार कार्रवाई कर अफीम के पौधों के साथ गिरफ्तार कर जब्ती की गई l जब्त पौधों की बाजार मूल्य एक लाख रूपये आकी गई है l आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18सी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है l

SINGRAULI पुलिस अधीक्षक श्री खत्री ने बताया कि इस कार्रवाई में माडा थाना प्रभारी निरीक्षक शिवपुजन मिश्रा, एसआई के एस करिहार, शेष नारायण दुबे, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र संत कुमार, गणेश रावत अनिल गर्ग, आरक्षक राहुल सिंह, अखिल, अजय यादव संदीप सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही

India Tv MP Tak  के बारे में
India Tv MP Tak 24 इंडिया टीवी एमपी तक/GOVT.REG-MP-0001789 Read More
For Feedback - indiatvmptak082@gmail.com
Advertisement

LATEST Post

WhatsApp Icon Telegram Icon