जिले के जनपद पंचायत देवसर अंतर्गत ग्राम पंचायत गन्नई में भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़ी एक निर्माण कार्य की पोल पहली ही बारिश में खुल गई। यहां लगभग 2 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा नाला बंधान कार्य महज 2 दिनों में ही बारिश की पहली बौछार में बह गया। अब ग्रामीणों द्वारा इस नाला बंधान का फूट जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है, जिसने प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
ग्राम गन्नई सिंगरौली जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूरी पर स्थित है, जहां विकास के दावे कागजों तक सीमित नजर आते हैं। ग्रामीणों ने बताया नाला बंधान निर्माण के दौरान ही गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे थे। लेकिन जब लोगों ने इसकी शिकायत की, तो स्थानीय जनपद और पंचायत स्तर पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों का आरोप है कि नाला बंधान कार्य का बेस नियमानुसार नहीं बनाया गया, जिससे बारिश का पानी बहते ही नाला बंधान निर्माण कार्य फुट कर बह गया।
सम्बंधित ख़बरें




