बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देशन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 02 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के क्लब फुट विकृति से ग्रसित 152 बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन कर बालाघाट जिला क्लब फुट मुक्त हो गया है। वर्तमान में जिले में कोई भी बच्चा इस बीमारी से ग्रसित नहीं है। यह जानकारी कलेक्टर श्री मीना द्वारा मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम मध्यप्रदेश भोपाल को पत्र के माध्यम से भेजी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.परेश उपलप ने बताया है कि विभाग के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कुल शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयासों से कुल 152 बच्चों का चिन्हांकन क्लब फुट के उपचार एवं ऑपरेशन के लिए किया गया था। 31 मार्च 2025 की स्थिति में जिले को क्लब फुट मुक्त कर दिया गया है अब संपूर्ण जिले में कोई भी बच्चा क्लब फुट से पीड़ित नहीं है। क्लब फुट विकृति से ग्रसित सभी 152 बच्चों का ऑपरेशन कर उन्हें सामान्य बना दिया गया है। डॉ. उपलप ने बताया कि इस काम के लिए राजाराम चक्रवर्ती जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबंधक आरबीएसके को नोडल अधिकारी बनाया गया था। उनके द्वारा इस काम को महत्वपूर्ण तरीके से किया गया। जिला अस्पताल बालाघाट में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विनय समद एवं डॉ श्रेय जैन द्वारा लगातार बच्चों की सर्जरी की गई।
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें