कलेक्टर शीतला पटले ने बाल भारती पब्लिक स्कूल एनटीपीसी गाडरवारा में आयोजित संस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों आप बहुत भाग्यशाली हैं। आप लोगों को बेहतर स्कूल, कक्षाएं, शिक्षक, स्पोर्ट्स और लायब्रेरी की सुविधाएं मिली हैं। यहां शिक्षकों की उपस्थिति, साफ- सफाई, पढ़ाई का प्रबंध, खेलकूद इत्यादि की उत्कृष्ट व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि आपको सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी परिश्रम करनी होगी। इसके लिए रोजाना लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करना पड़ेगा, जिससे सफलता प्राप्त हो सके। कलेक्टर श्रीमती पटले बुधवार को एनटीपीसी गाडरवारा में बाल भारती पब्लिक स्कूल में आयोजित संस्कार समारोह को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ दलीप कुमार, एसडीएम कलावती ब्यारे, सहित प्राचार्य, शिक्षक, एनटीपीसी गाडरवारा के अधिकारी- कर्मचारी एवं छात्र- छात्राएं मौजूद थे। कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि हमें सफलता प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प लेना होता है। सफलता के लिए कड़ी परिश्रम करनी पड़ती है, यह देखना कि मेरे पास क्या है और मैं क्या कर सकता हूं, यह निर्णय सफलता के लिए महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि सभी छात्र- छात्राएं विद्यालय में स्थित साधन व संसाधनों का भरपूर उपयोग करें। स्पोर्ट्स, लायब्रेरी, शिक्षकीय व्यवस्था और पाठ्यक्रम इत्यादि का लाभ लें। कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि समय का हमेशा सदुपयोग करें, निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। यह चिंतन करें कि क्या आपका टाईम वेस्ट करना जरूरी है। आप अपना टाईम वेस्ट किन विषयों में कर रहे हैं, यह आपके भविष्य का निर्धारण करेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को मनोरंजन, खेलकूद, पढ़ाई एवं स्किल डेव्हलपमेंट के क्षेत्र में खूब मेहनत करने की सलाह दी
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें