अनावश्यक कबाड़ सामग्री जैसे चैन, तार, गियर, इंजन, बेयरिंग आदि के टुकड़ों से निर्मित लगभग 150 किलो वजनी एवं लगभग 5 फीट ऊँची मध्यप्रदेश के राजकीय पक्षी पैराडाईज फ्लाईकेचर ’’दूधराज’’ की रचना बनाई गई है। रायपुर के कलाकार श्री जितेन्द्र साहू एवं उनकी टीम द्वारा इस अदभुत रचना को तैयार किया गया है। स्क्रेप से बनाई गई इस रचना को माहिष्मती घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रदर्शित करने की तैयारी कलेक्टर सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में की जा रही है। इसके लिए उन्होंने बुधवार को माहिष्मती घाट पहुंचकर इस रचना को स्थापित किए जाने वाले स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, एसडीएम मंडला सोनल सिडाम, सीएमओ गजानंद नाफड़े सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें