कांवड़ मेला सम्पन्न होने के बाद हरिद्वार नगर निगम की मेयर किरण जैसल ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई अभियान का निरीक्षण किया और अधिकारियों व कर्मचारियों को इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने के बाद मेला क्षेत्र और शहर की सफाई बड़ी चुनौती है। इसके लिए नगर निगम की ओर से विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है। मेयर ने कहा कि हरकी पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों, कांवड़ पटरी मार्ग, शहर के सभी पार्कों, सड़कों आदि पर फैले कचरे और गंदगी को साफ करने के लिए सभी अधिकारी कर्मचारी युद्धस्तर पर सफाई अभियान में जुट जाएं। सफाई अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने व्यापारी और स्थानीय लोगों से भी सफाई व्यवस्था में सहयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि शहर को साफ सुथरा रखना सभी की जिम्मेदारी है।
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें