आज बुधवार को जिला स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यक्रम का 9वें कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय जिला पंचायत विश्राम गृह गुना में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, भाजपा वरिष्ठ नेता रमेश मालवीय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि क्षितिक्ष लुंबा ने रोजगार मेले में सम्मिलित होकर युवाओं को संबोधित कर हितग्राहियों का मार्गदर्शन कर उन्हे बधाई शुभकामनाएं दी। इस अवसर परअतिथियों द्वारा युवा संगम कार्यक्रम में 869 हितग्राहियों को 8 करोड़ 47 लाख रुपए का मौके पर हितलाभ का वितरण किया गया। इसी के साथ ही निजी क्षेत्र की 12कंपनियों द्वारा 50 से अधिक युवाओं का चयन कर उन्हें ऑफर लेटर प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। रोजगार मेले में आए युवाओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें लक्ष्य तय कर काम करने की सलाह दी। साथ ही नशामुक्त अभियान को बढ़ावा देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर जिला उधोग केंद जिला रोजगार अधिकारी बी एस मीना, प्रबंधक डीआईसी आर के जैन, जिला प्रबंधक आजीविका मिशन डी पी कम्ठान, अग्रणी जिला प्रंबधक प्रवीण गुजरे, संचालक महेश वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला रोजगार अधिकारी बी एस मीणा ने किया एवं आभार आर के जैन द्वारा किया गया। जिसमें जिले भर बड़ी संख्या में आए युवाओं को स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर दिए गए।
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें
जिले में 01 अगस्त से बिना हेलमेट दोपहिया चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोलमुख्यमंत्री डॉ. यादव बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट- 2025 में करेंगे सहभागिताटीबी उन्मूलन हेतु नशा मुक्ति केन्द्र में टीबी स्क्रीनिंग कैम्प का किया गया आयोजनसड़क दुर्घटनाओं की प्रतिदिन समीक्षा कर इनमें कमी लाई जाए : पूर्व न्यायाधीश श्री सप्रेहमारा समाज नशा से पीड़ित न हो, इसलिए बच्चों में नशा की प्रवृत्ति को रोकना होगा : कलेक्टर