अभ्युदय क्लब और यूरो किड्स के संयुक्त तत्वाधान में यूरो किड्स स्कूल में मॉम एंड किड्स रेनबो फिएस्टा कार्यक्रम का आयोजन किया गया मॉम एंड किड्स रेनबो फिएस्टा केवल एक कार्यक्रम नहीं था बल्कि यह मां और बच्चों के बीच एक रंग बिरंगा एहसास था सर्वप्रथम क्लब की अध्यक्ष रिया जैन डॉ. पूनम पारीक एवं सपना जैन के द्वारा सभी आगंतुक सदस्यों और बच्चों का मुंह मीठा करा कर स्वागत किया गया। क्लब के अध्यक्ष श्रीमती रिया जैन एवं संस्थापक श्रीमती रेणु अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें चार कैटिगरी बनाई गई 2 से 5 वर्ष, 5 से 8 वर्ष ,8 से 11 वर्ष, और 11 से 16 वर्ष तक के बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के मनोरंजन खेल संयोजक श्रीमती पूनम राठी एवं श्रीमती भावना माहेश्वरी के द्वारा खिलाए गए ।जिसमें प्रथम कैटिगरी में प्रथम क्यारा सिंगल ,द्वितीय ऋतिक ,तृतीय नवीका अग्रवाल रही ।पांच से आठ कैटेगरी में सायेशा प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर धर्मिक व तृतीय स्थान पर नामिष अग्रवाल रही.8 से 11 कैटेगरी में प्रथम स्थान पर मनस्वी जैन द्वितीय स्थान पर विहान जैन , तृतीय स्थान पर हितांशी रही 11 से 16 वर्ष कैटेगरी में प्रथम स्थान पर दिशा अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रायसा तथा तृतीय स्थान हितेषी ने प्राप्त किया ।रेनबो थीम पर मॉम एंड किड्स के बीच में रैंप वॉक एवं 1 मिनट एक्ट प्रतियोगिता कराई गई ।जिसमें मॉम एंड किड्स रेनबो क्वीन सीमा शर्मा ने बनी। प्द्वितीय स्थान पर नेहा तायल रही एवं तृतीय स्थान सोनिया जैन ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त एक और प्रतियोगिता का आयोजन महिला सदस्यों के बीच किया गया वह था हेल्दी टिफिन कंपटीशन जिसमें प्रथम स्थान पर सीनू राठी रही। द्वितीय स्थान नेहा तायल ने प्राप्त किया महिला सदस्यों के बीच एंकर शिवांश शर्मा द्वारा कुछ खेल खिलाए गए जिसमें क्रमशः रेनू अग्रवाल, संध्या अग्रवाल व जूली जैन विजेता रही ।सभी विजेताओं को क्लब के अध्यक्ष श्रीमती रिया जैन एवं यूरो किड्स की डायरेक्टर सिया राठौर द्वारा पुरस्कार दिया गया!विजेता बच्चों के अतिरिक्त अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहन स्वरूप उपहार व मेडल देकर आनंदित किया गया। सभी ने लजीज व्यंजनों का आनंद उठाया और एक दूसरे के साथ अपनी खुशियां साझा की । अंत में क्लब की सचिव डॉ. पूनम पारीक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें
जिले में 01 अगस्त से बिना हेलमेट दोपहिया चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोलमुख्यमंत्री डॉ. यादव बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट- 2025 में करेंगे सहभागिताटीबी उन्मूलन हेतु नशा मुक्ति केन्द्र में टीबी स्क्रीनिंग कैम्प का किया गया आयोजनसड़क दुर्घटनाओं की प्रतिदिन समीक्षा कर इनमें कमी लाई जाए : पूर्व न्यायाधीश श्री सप्रेहमारा समाज नशा से पीड़ित न हो, इसलिए बच्चों में नशा की प्रवृत्ति को रोकना होगा : कलेक्टर