KYC के नाम पर गैस एजेंसियां सिलिंडर की नली बदलने का बना रहीं दबाव – जानिए सब कुछ डिटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज पर – 

इसमें 31 दिसंबर तक सभी हितग्राहियों को ई-केवायसी करवाना होगा। फिलहाल ई-केवायसी के लिए 31 दिसंबर अंतिम तिथि है। हालांकि इस तिथि में संशोधन हो सकता है। ई-केवायसी के लिए प्रतिदिन आमजन जिले की विभिन्न गैस कंपनियों पर पहुंच कर ई-केवायसी करने की प्रक्रिया कर रहे हैं। परंतु शहर में गैस कंपनियां ई-केवायसी के नाम पर हितग्राहियों के साथ नई शर्त लगा रही हैं।

ई-केवायसी के लिए हितग्राहियों पर गैस सिलिंडर की नली बदलने का दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में जो हितग्राही गैस सिलिंडर की नली नहीं ले रहा है, उसका ई-केवायसी नहीं किया जा रहा है। ऐसे में हितग्राहियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि वर्तमान में हितग्राहियों को 939 रुपये में गैस सिलिंडर मिल रहा है।

जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 2.15 लाख एवं सामान्य 3.35 लाख गैस कनेक्शन हैं। ऐसे में 5.50 लाख गैस कनेक्शनधारियों को एजेंसी आकर प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस प्रक्रिया में हितग्राही को गैस की डायरी लेकर एजेंसी जाना होगा। हितग्राही एजेंसी तो पहुंच रहे परंतु वहां उनकी ई-केवायसी के पहले नली लेना अनिवार्य कर दिया गया है।

केवायसी के नाम पर गैस एजेंसियां सिलिंडर की नली बदलने का बना रहीं दबाव
KYC for Gas Cylinder: गैस सिलिंडर की नली नहीं लेने पर हितग्राहियों का नहीं कर रहे ई-केवायसी।

केवायसी के नाम पर गैस एजेंसियां सिलिंडर की नली बदलने का बना रहीं दबाव
गैस एजेंसियां कर रही वसूलीी।

 

KYC for Gas Cylinder: नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा द्वारा 500 रुपये में गैस सिलिंडर देने का वादा किया गया था। वहीं अब भाजपा की सरकार का गठन होने के बाद जल्द ही लोगों को 500 रुपये में गैस सिलिंडर मिलने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में गैस कंपनियों द्वारा ई-केवायसी का काम शुरू कर दिया गया है।

इसमें 31 दिसंबर तक सभी हितग्राहियों को ई-केवायसी करवाना होगा। फिलहाल ई-केवायसी के लिए 31 दिसंबर अंतिम तिथि है। हालांकि इस तिथि में संशोधन हो सकता है। ई-केवायसी के लिए प्रतिदिन आमजन जिले की विभिन्न गैस कंपनियों पर पहुंच कर ई-केवायसी करने की प्रक्रिया कर रहे हैं। परंतु शहर में गैस कंपनियां ई-केवायसी के नाम पर हितग्राहियों के साथ नई शर्त लगा रही हैं।

सिंगरौली सीधी रीवा सतना मऊगंज जारी हुआ अलर्ट, 24 घंटे में बदल जायेगी इन जिलों कि स्थिति – जानिए डिटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज –

 

ई-केवायसी के लिए हितग्राहियों पर गैस सिलिंडर की नली बदलने का दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में जो हितग्राही गैस सिलिंडर की नली नहीं ले रहा है, उसका ई-केवायसी नहीं किया जा रहा है। ऐसे में हितग्राहियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि वर्तमान में हितग्राहियों को 939 रुपये में गैस सिलिंडर मिल रहा है।

जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 2.15 लाख एवं सामान्य 3.35 लाख गैस कनेक्शन हैं। ऐसे में 5.50 लाख गैस कनेक्शनधारियों को एजेंसी आकर प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस प्रक्रिया में हितग्राही को गैस की डायरी लेकर एजेंसी जाना होगा। हितग्राही एजेंसी तो पहुंच रहे परंतु वहां उनकी ई-केवायसी के पहले नली लेना अनिवार्य कर दिया गया है।

190 रुपये में मिलती है नली

धार शहर के जानकी नगर के रहवासी विजय शर्मा ने बताया कि शनिवार को ई-केवायसी के लिए गैस एजेंसी गया था जहां मुझ पर गैस सिलिंडर की नली लेने के लिए दबाव बनाया गया। जब मैने कंपनी के कर्मचारियों को कहा कि मैने कुछ दिन पूर्व ही गैस सिलिंडर की नली बदली है तो मुझे कहा गया कि गैस सिलिंडर की नली लेना अनिवार्य है।

अगर नली नहीं ली तो आपका ई-केवायसी नहीं हो पाएगा। जब मैने नली की कीमत पूछी तो 190 रुपये बताई गई। शर्मा ने बताया कि शहर में कई लोग ऐसे हैं जो नली लेने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे में यह लोग उनकी ई-केवायसी नहीं कर रहे हैं।

पांच साल में नली बदलना अनिवार्य

इधर गैस कंपनी के नियम देखें तो हर पांच साल में गैस सिलिंडर की नली बदलना आवश्यक होती है। इसकी मुख्य वजह दुर्घटना की आशंका को देखते हुए नली बदलने का नियम है। परंतु धार जिले में कई हितग्राही ऐसे हैं जो सालों-साल एक ही नली का उपयोग करते हैं।

ऐसे में जिले में कई केस में देखा गया कि गैस सिलिंडर की नली में गैस रिसाव के कारण दुर्घटना हो जाती है। इन सब दुर्घटना को देखते हुए कंपनी द्वारा ई केवाइसी के समय हितग्राहियों को नली बदलने के लिए कहा जा रहा है। परंतु इसमें गरीब तबके के लोगों को नुकसान हो रहा है।

 

 

ये भी पढ़े  .मध्य प्रदेश CM पद का इंतजार खत्म मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जानिए विस्तार में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज

Meenakari anklets : मीनाकारी पायल के खूबसूरत डिज़ाइन देखे – देखिए डिटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज पर – 

Author

Leave a Comment