सिंगरौली। नगर परिषद बरगवां क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 में पीसीसी रोड निर्माण कार्य भ्रष्टाचार और लापरवाही का शिकार हो गया है।
ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने ठेकेदार प्रेम सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सड़क निर्माण में खुला खेल-खुल्लमखुल्ला भ्रष्टाचार किया जा रहा है। निर्माण कार्य में न केवल घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, बल्कि सीमेंट की जगह भस्सी (गिट्टी और पत्थर की धूल) मिलाकर सड़क बनाई जा रही है। यही वजह है कि सड़क निर्माण पूरा होने से पहले ही जगह-जगह दरारें दिखने लगी हैं।
सूत्रों के अनुसार, ठेकेदार द्वारा मजदूरों की संख्या भी बेहद कम रखी गई है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता और प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि मजदूरी भुगतान में भी घोटाला हो रहा है—कागजों पर मजदूरी का खर्च बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है, जबकि श्रमिकों को वास्तविकता में आधे से भी कम पैसे दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, सड़क की मोटाई भी मानक के अनुसार नहीं डाली जा रही है, जिससे आने वाले महीनों में यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाएगी।
ग्रामीणों ने नगर परिषद बरगवां के जिम्मेदार अधिकारियों पर भी सवाल खड़े किए हैं।
उनका कहना है कि सीएमओ और अध्यक्ष पूरे मामले में पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। जबकि सच्चाई यह है कि उनकी शह के बिना इतना बड़ा भ्रष्टाचार संभव ही नहीं है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार लाखों रुपये का बंदरबांट कर रहा है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और शासन से मांग की है
कि ठेकेदार प्रेम सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पूरे रोड निर्माण की तकनीकी जांच कराई जाए। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे नगर परिषद कार्यालय का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे।
सम्बंधित ख़बरें




जनता का कहना है
कि उनके खून-पसीने की कमाई से भरे गए टैक्स को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
View all posts