सिंगरौली सीधी रीवा सतना मऊगंज जारी हुआ अलर्ट, 24 घंटे में बदल जायेगी इन जिलों कि स्थिति – जानिए डिटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज –

 

 

India tv mp tak news  –    मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा शहरों में 15 डिग्री से नीचे तापमान पहुंच चुका है. उमरिया में 11.3 डिग्री सेल्सियस जो सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। अगले कुछ दिनों तक रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. बढ़ती हुई सर्दी के चलते पाला पड़ने का असर खेतों में साफ-साफ दिख रहा है

इन जिलों में क्या है अलर्ट

मध्य प्रदेश मौसम वैज्ञानिकों की माने तो दतिया, भिंड ,ग्वालियर, मुरैना, सिंगरौली और सीधी जिले में घने कोहरे छाए रहेंगे. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया। शहडोल संभाग के जिलों के साथ हरदा, नर्मदा पुरम, कटनी ,पन्ना ,छतरपुर, रायसेन, जबलपुर ,गुना ,अशोकनगर, टीकमगढ़ और शिवपुरी जिले में हल्का कोहरा छाया रहेगा. अगले 72 घंटे के दौरान धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की जा सकती है

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटे में सीधी, रीवा, अनूपपुर, सिंगरौली, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट ,छिंदवाड़ा जिला में कहीं कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना है। बाकी अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान भी है

ये भी पढ़े –  इस देश में बिकता है सबसे सस्ता पेट्रोल, सिर्फ 10 रुपये में टंकी हो जाती है फुल : जाने डिटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज –

 

LPG Gas E-KYC : गैस उपभोक्ताओं का होगा ई-केवासी, सिलेंडर पर फिर शुरू हो सकती है सब्सिडी- जानिए विस्तार में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज

हर खबर अपडेट के लिए बने रहें इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क पर

 

LPG Gas E-KYC : गैस उपभोक्ताओं का होगा ई-केवासी, सिलेंडर पर फिर शुरू हो सकती है सब्सिडी- जानिए विस्तार में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज

 

Author

Leave a Comment