पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बाजार में पायल के कई डिजाइन उपलब्ध हैं, लेकिन अगर सदाबहार स्टाइल की बात करें तो मीनाकारी डिजाइन इन दिनों काफी लोकप्रिय (Popular ) हैं। इसलिए आज हम आपको मीनाकारी डिजाइन की नई डिजाइन की पायल दिखाने जा रहे हैं।
अगर आप अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं, तो इस तरह की हैवी डिजाइन वाली पायल अपने पैरों में पहन सकती हैं। इसमें आपको कई रंग-बिरंगे मीनाकारी डिजाइन में कई पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह की पायल डिजाइन आपको बाजार (Market ) में लगभग 250 से 450 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी। अगर आपके पैर चौड़े नहीं हैं तो इस तरह के पायल डिजाइन से बचें।
Meenakari anklets : डबल चेन डिजाइन पायल
अगर आप सिंपल डिजाइन वाली पायल नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह की डबल या ट्रिपल डिजाइन वाली पायल पैरों में पहन सकती हैं। इस तरह के डिजाइन में आपको कई मीनाकारी डिजाइन पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे। जहां आर्टिफिशियल (artificial) के तौर पर आपको इस तरह की पायल करीब 200 से 400 रुपए तक आसानी से मिल जाएगी।
Meenakari anklets : स्टोन डिजाइन पायल
Meenakari anklets : वैसे तो आपको पैरों में कई तरह के स्टोन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप अपने पैरों में सिंपल डिजाइन वाली हैवी पायल पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की मेहंदी डिजाइन ( Design ) आपके पैरों को आकर्षक लुक देने में मदद करेगी। इस तरह की पायल आपको बाजार में लगभग 150 से 300 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी।
ये भी पढ़े – सिंगरौली सीधी रीवा सतना मऊगंज जारी हुआ अलर्ट, 24 घंटे में बदल जायेगी इन जिलों कि स्थिति – जानिए डिटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज –