3179 सुकन्या समृद्धि खाते खुले: वित्तीय समावेशन दिवस पर डाक विभाग की बड़ी उपलब्धि

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

मध्यप्रदेश डाक परिमंडल, भोपाल ‌द्वारा द्वारा दिनांक 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक “राष्ट्रीय डाक सप्ताह” मनाया जा रहा है। इस दौरान परिमंडल में विभिन्न कार्यक्रर्मों का आयोजन किया जा रहा है, जिनका उ‌द्देश्य नागरिकों को डाक सेवाओं की विविधता, विश्वसनीयता एवं आधुनिकता से अवगत कराना है।

9 अक्टूबर को “विश्व डाक दिवस” (World Post Day) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सन 1874 में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) की स्थापना हुई थी। विश्व डाक दिवस का उ‌द्देश्य जनता के दैनिक जीवन में डाक की भूमिका प्रसार करना है, साथ ही वैश्विक, सामाजिक और इलेक्ट्रॉनिक विकास में डाक सेवाओं के योगदान के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इस वर्ष विश्व डाक दिवस की थीम है “#Post for People: Local Service, Global Reach” अर्थात् “जनता के लिए डाकः स्थानीय सेवा, वैश्विक पहुंच”।

इस वर्ष राष्ट्रीय डाक सप्ताह को डाक प्रौ‌द्योगिकी के उन्नयन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है जो आधुनिकीकरण और नवाचार के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। इस वर्ष राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान निम्नानुसार गतिविधियाँ आयोजित की गई :-

6 अक्टूबर, 2025 टेक्नोलॉजी दिवस इस दिन विभाग की नवीन टेक्नोलॉजी APT 2.0 की नई तकनीक के संबंध में ग्राहकों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर क्विज़ का आयोजन भी किया गया

7 अक्टूबर, 2025 वित्तीय समवेशन दिवस- इस दिन सभी गावों/कस्बों में कैंप आयोजित किए गए जिसमें डाक जीवन बीमा/ग्रामीण डाक जीवन बीमा, बचत बैंक एवं आईपीपीबी के विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों जानकारी दी गई। इस अवसर पर मध्यप्रदेश डाक परिमंडल में कुल 8452 बचत खाते खोले गए। जिसमें सुकन्या समृ‌द्धि योजना के 3179 खाते शामिल हैं।

INDIA TV MP TAK  के बारे में
INDIA TV MP TAK GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ Read More
For Feedback - ramvishwakarma2805@gmail.com

LATEST Post

12:45
WhatsApp Icon Telegram Icon