आम आदमी पार्टी के तिन स्तंभ-कट्टर देशप्रेम तथा कट्टर ईमानदारी एवं इंसानियत-: के साथ जनता की करता रहूगां सेवा इंजीं.विवेक सोनी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

आप/सीधी/सिगरौली/लोकसभा/08/12/2023 आम आदमी पार्टी के युवा नेता लोकसभा क्षेत्र सीधी के जॉइंट सेक्रेटरी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सीधी इंजीनियर विवेक सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बतायाकी आम आदमी पार्टी के विचारधारा की स्तंभ के अनुरूप लोकसभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन के मूलभूत अधिकारों एवं संविधान द्वारा प्राप्त मौलिक अधिकार के अनुरूप जनता जनार्दन को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए निरंतर संघर्ष जारी रखूगा। जैसे की *आम आदमी पार्टी की विचारधारा के 3 स्तंभ- 1.कट्टर देशप्रेम- हम देश के लिए मर मिटने को तैयार हैं। 2.कट्टर ईमानदारी- आज के दो राज्यों में कट्टर ईमानदार सरकार है।

3.इंसानियत- एवं देश में आजादी के लगभग 76 वर्षों के बाद आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो लगभग 11 वर्षों में पूरे देश में अपने ईमानदारी की मिसाल कायम करने की वजह से 10 वर्षों में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल की है। यह हम सभी इमानदार एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं के मेहनत का परिणाम है। चुनाव में हार और जीत होती रहती है लेकिन जनता की सेवा लगातार होनी चाहिए। अभी हाल ही में हुए विधानसभा के चुनाव में प्रदेश की जनता ने जो भी परिणाम दिया और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत करके आम आदमी पार्टी के सिद्धांत और विचारधारा पर चुनाव में लड़ाई लड़े उसके लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं चुनाव परिणाम में मध्यप्रदेश की जनता का जो प्यार हमें मिला वह मंजूर है. नगरी निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा क्षेत्र सीधी के सिंगरौली जिले से भारत देश की पहली महापौर चुनकर के सिंगरौली की जनता ने देश में इमानदार राजनीति की मिसाल पेश किया है। विधानसभा चुनाव में लोकसभा क्षेत्र सीधी-सिंगरौली एवं मध्यप्रदेश की जनता का जितना प्यार और सम्मान हमें मिला है,उसके लिए हम तहे दिल से आभारी हैं।
AAP और हमारे नेता माननीय श्री अरविंद केजरीवाल का एक ही लक्ष्य है,चाहे अमीर हो या गरीब,इस देश में हर प्रकार की सरकारी सुविधाएँ सभी के लिए समान और प्राइवेट से भी बेहतर हों. इस लक्ष्य में AAP अपना हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार है. आशा करते हैं जनता ने जिनपर विश्वास दिखाया है वो मध्यप्रदेश के विकास में अपने वादों पर खरे उतरे। आम आदमी पार्टी का मूल उद्देश्य सत्ता पाना नहीं है बल्कि आम आदमी पार्टी का जन्म देश और प्रदेश की व्यवस्था बदलने के लिए चुनाव लड़कर ईमानदारी राजनीति की स्थापना करना है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब की सरकारों ने जो काम किए हैं उसकी चर्चा भारत देश ही नहीं विदेशों में भी एक अलग राजनीति के तौर पर पहचानी जाती है। आम आदमी पार्टी राजनीति करने नहीं बल्कि एक नई और ईमानदार राजनीति को बदलने के लिए जो पूरे देश में मुहिम छेड़ी है निश्चित ही आप सब के सहयोग से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक माननीय अरविंद केजरीवाल जी का सपना साकार होगा और देश में सत्ता के साथ-साथ देश की व्यवस्था भी बदलेगी।।।

इंजीं.विवेक सोनी
लोकसभा जॉइंट सेक्रेटरी लोकसभा क्षेत्र सीधी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी सीधी मध्य प्रदेश
मो.* 9617910023,
8839123561,

India Tv MP Tak  के बारे में
India Tv MP Tak 24 इंडिया टीवी एमपी तक/GOVT.REG-MP-0001789 Read More
For Feedback - indiatvmptak082@gmail.com
Advertisement

LATEST Post

WhatsApp Icon Telegram Icon