SINGRAULI NEWS ; पुलिस अधीक्षक ने किए उपनिरीक्षकों के तबादले जानिए किसको कौंन से थाने की सौंपी गई कमान

 

विधानसभा चुनाव बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पुलिस विभाग में थोक के भाव से तबादले किए जाएंगे। आचार संहिता खत्म होते ही सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से 5 उपनिक्षकों के कार्यभार में फेरबदल कर उन्हें पूर्व का प्रभार पुनः सौंप दिया है।

छत्तीसगढ़ में रमन सिंह को बीजेपी ने मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया – जानिए सब कुछ  इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज पर –

जानकारी अनुसार जहां लंघाडोल थाना प्रभारी रहे उपनिरीक्षक विनय शुक्ला को पुनः गौरबी चौकी की कमान सौंपी गई है, वहीं एक बार फिर अभिषेक सिंह परिहार लंघाडोल थाना प्रभारी बनाए गए हैं। इसके अलावा खुटार चौकी प्रभारी रही उपनिरीक्षक शीतल यादव को विन्ध्यनगर थाने में स्थानांतरित किया गया है

 

एवं बरका चौकी प्रभारी रहे अभिषेक पांडे को खुटार चौकी प्रभारी की कमान दी गई है। इसके अलावा विन्ध्यनगर थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक बालेन्द्र त्यागी को बरका चौकी भेजा गया है। बहुत संभव है कि आज ही सभी उपनिरीक्षक अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे।

 

ये भी पढ़े  –  SINGRAULI NEWS : विंध्यनगर,थाना क्षेत्र के बनौली गांव का 24 वर्षीय युवक जहर खाकर आत्महत्या किया जानिए क्या था पूरा मामला – 

अजय सीताराम यादव के नेतृत्व मे यदुवंशी एकता पैनल ने किया नामांकन

Author

Leave a Comment