महाराष्ट्र = भिवंडी = यादव संघ,मुबई के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व नगर सेवक , युवा उद्योगपति श्री अजय सीताराम यादव के नेतृत्व में बने यदुवंशी एकता पैनल के सदस्यों द्वारा आज नामांकन दाखिल कर आगामी 07 जनवरी 2024 को होने वाले चुनाव का उद्घोष कर दिया गया है।
यदुवंशी एकता पैनल के उम्मीदवारों के नाम :-
1) अजय कुमार यादव
2) गिरिजाशंकर यादव
3) एड. एल बी यादव
4) एड. सुभाष यादव
5) अवधेश यादव
6) विनोद यादव (वरिष्ठ पत्रकार)
7) लक्ष्मीशंकर यादव
8) दीपक यादव
9) कृष्ण कुमार यादव
नामांकन दाखिल करने के पश्चात यादव संघ मुबंई के मतदाता बंधुओ को संबोधित करते हुए अजय सीताराम यादव ने कहा कि आप सभी सम्मानित साथियों से विनम्र अनुरोध है कि,यदुवंशी एकता के पैनल को विजयी बनाकर यादव समाज की धरोहर यादव संघ,मुंबई की खोई हुई गरिमा को पुनः स्थापित करने हेतु सहयोग प्रदान करें/ बतादे की यदुवंशी एकता पैनल मे उद्योगपति, समाजसेवी, पत्रकार जैसे स्वच्छ छवि और समाज के रचनात्मक कार्य को बढावा देने वाले व्यक्तित्व है जिससे यादव संघ मुबंई मे क्रान्तिकारी बदलाव की उम्मीद जाग गयी है, अजय सीताराम यादव समाज के विश्वसनीय व्यक्ति है जिससे यादव संघ मुबंई को एक दिशा मिलेगी और यादव संघ मुबंई की दशा मे सराहनीय बदलाव होगा