रेत माफिया बेखौफ, पुलिस मौन
सूत्रों की मानें तो जियावन इलाके में दिन-रात सैकड़ों ट्रैक्टरों से अवैध रेत का परिवहन हो रहा है। जिम्मेदार थाना प्रभारी इस पूरे खेल पर आंखें मूंदे बैठे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की शह के बिना इतने बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार संभव ही नहीं है।
जनता का सीधा आरोप – “TI कर रहे अनदेखी”
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि वर्तमान TI की पदस्थापना के बाद से अवैध कारोबारियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं। सहकार ग्लोबल जैसी कंपनियों को हर महीने भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं इलाके की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आती जा रही है।
नशे का कारोबार बना गंभीर संकट
जियावन थाना क्षेत्र में रेत के साथ-साथ हेरोइन, चरस और अन्य नशेले पदार्थों का कारोबार भी तेजी से फैल रहा है। स्कूल-कॉलेज के छात्र इसकी चपेट में आ रहे हैं। कई परिवारों ने बताया कि उनके बच्चे अब चोरी-छिपे नशे की लत पूरी करने लगे हैं, जिससे समाज में गंभीर समस्या पैदा हो रही है।
गांव-गांव में बढ़ रहा गुस्सा
ग्रामीण अब खुलकर TI की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। कई गांवों में बैठकें हो चुकी हैं और लोगों ने मांग की है कि यदि जल्द ही TI को हटाकर निष्पक्ष जांच नहीं कराई गई, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। नेताओं और जनप्रतिनिधियों की खामोशी
जनता का आरोप है कि स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी भी संदेह पैदा कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि राजनीतिक संरक्षण के बिना इतने लंबे समय तक यह गोरखधंधा नहीं चल सकता।
सम्बंधित ख़बरें





SP की ओर टिकी निगाहें
अब क्षेत्रीय जनता की निगाहें सिंगरौली पुलिस अधीक्षक पर टिकी हैं। सवाल उठ रहा है कि क्या SP इस मामले में हस्तक्षेप कर TI पर कार्रवाई करेंगे, या फिर जनता को इसी हाल में जीने के लिए मजबूर होना पड़ेगा?
निष्क्रियता पर सवाल
TI की कार्यशैली ने पुलिस की विश्वसनीयता पर गहरा सवाल खड़ा कर दिया है। जनता साफ कह रही है कि यदि अब भी प्रशासन और पुलिस विभाग नहीं जागे, तो हालात बेकाबू हो सकते हैं।
शेष अगले अंक में
समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करे : 6261729146
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
View all posts