राजधानी भोपाल में रानी कमलापति सांसद स्वदेशी मेले का शुभारम्भ हुआ गौहर महल में, मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने दीप प्रजलित कर रानी कमलापति सांसद स्वदेशी मेले का शुभारम्भ किया,हमारी माटी हमारे देश की झलक दिखाई दी सांसद स्वदेशी मेले में,दीपावली के पावन पर्व पर सांसद स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है,जहां आपको मिट्टी के दिए,मिट्टी की लक्ष्मी जी समेत घर को सजाने की मिट्ठी से बने बर्तन और खादी से बने कपड़े भी मिलेंगे,मेले में स्वदेशी को आगे बढ़ाने के लिए शपथ भी दिलाई गई ,इस अवसर पर भोपाल सांसद आलोक शर्मा,राज्य मंत्री कृष्णा गौर,भोपाल महापौर मालती राय,विधायक भगवानदास सबनानी,विधायक रामेश्वर शर्मा,विधायक विष्णु खत्री,विधायक सुदेश राय,पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह,पूर्व सांसद आलोक संजर,कैलाश मिश्रा,सुरजीत सिंह चौहान समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
सम्बंधित ख़बरें




