राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया… पीड़िता ने आरोपी ट्यूशन टीचर पर यह मामला दर्ज करवाया है… मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता दूसरे शहर की रहने वाली है…जो भोपाल के एक इंस्ट्टीयूट से साइकोलाजी की पढ़ाई करने के लिये यहाँ आई है… एसीपी डॉ रजनीश कश्यप ने बताया कि पीड़िता 19 वर्षीय ने अपनी शिकायत में बताया की वह मूल रूप से आगर मालवा की रहने वाली है… आरोपी समर्थ भावसार भी वहीं का रहने वाला है…समर्थ पीड़िता की छोटी बहन को ट्यूशन पढ़ाया करता था…इसके चलते बीते करीब चार साल पहले उसका पीड़िता के घर आना-जाना था…इसके बाद उसने दसवीं कक्षा में पीडिता को भी ट्यूशन पढ़ाई थी…इसी दौरान दोनों के बीच खासी दोस्ती हो गई और बाद में उनके बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया… पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सम्बंधित ख़बरें




