चोरी किये गये वाहनों से करते थे छपटमारी व वाहन चोरी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

अपराधों की रोकथाम एवं भोपाल जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी व सम्पत्ति सम्बधी अपराधों के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वाहन चोरों की तलास पतारसी कर ओरापियों को गिरफ्तार करनें हेतु निर्देशित किया गया ।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन -01 भोपाल  आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1  रश्मि अग्रवाल दुबे, सहायक पुलिस आयुक्त  अंकिता खातरकर टी.टी. नगर संभाग के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना कमला नगर निरीक्षक निरूपा पाण्डेय के नेतृत्व में आरोपी की धरपकड हेतु विशेष टीम का गठन किया गया ।

1.फरियादी फरिदा खान पति रईस खान उम्र 40 साल निवासी –09/11 मल्टी नया वसेरा कमला नगर भोपाल कि रिपोर्ट पर मोटर सायकिल हीरो होण्डा कम्पनी की क्रं- MP04 MG 4391 चोरी होने की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूध अपराध क्रं- 465/25 धारा 303 (2) बीएनएस का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया 2. फरियादिया श्रीमति किरण द्विवेदी पति रविकांत द्विवेदी निवासी 19 वीडीए क्वार्टर नया वसेरा कमला नगर भोपाल कि रिपोर्ट वाहन क्रं- मोटर सायकिल एक्टिवा- क्रं- MP 04 SN-8920 चोरी होने पर अज्ञात वाहन चोर के विरूध अपराध क्रं 464/25 धारा 303 (2) बीएनएस का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया 3.फरियादी वेदांत कामले पिता श्री जेगेश कामले निवासी नया वसेरा कोटरा कमला नगर भोपाल कि रिपोर्ट पर वाहन क्रं मोटर सायकिल एक्टिवा- क्रं- MP 04 SD-8391 चोरी होने पर अज्ञात वाहन चोर के विरूध अपराध क्रं 450/25 धारा 303 (2) बीएनएस का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया l

दिनांक 14/10/2025 को प्र.आर.747 दीपक कटियार ,प्र.आर.1017 मनोज जोठे ,आर.4691 बलराम रघुवंशी तथा आर.1791 चंदन पाण्डेय के इलाका भ्रमण हेतु रवाना हुये थे दौराने इलाका भ्रमण नया बसेरा में तीन संदिग्ध लडके घुमते मिले जिनसे उनका नाम पता पुछा तो उन्होने अपना प्रथक-प्रथक नाम 1. प्रियांश आसोले पिता सतीश आसोले उम्र 18 साल निवासी- मकान 21/13 झरनेश्वर मंदिर के पास जबाहर चौक टीटीनगर थाना टीटीनगर जिला भोपाल (म.प्र.) 2. गोलू उर्फ मिथलेश पर्वत पिता सुरेश पर्वत उम्र 20 साल निवासी- खेल छात्रावास के पीछे बिहारी मोहल्ला थाना अरेरा हिल्स भोपाल 3. नाबालिक का होना बताया जिनको पुछताछ हेतु थाना लेकर आये । पुछताछ के दौरान तीनो ने नया बसेरा से दिनांक .04/10/2025 को सुबह 4.30 बजे करीबन एक सफेद रंग की एक्टिवा चोरी करना तथा दिनांक 10/10/2025 को महरून रंग की एक्टिवा को नया बसेरा मल्टी क्र.10 के सामने से , मोटर सायकिल पैसन प्लस को दिनांक 10/09/2025 को नया बसेरा मल्टी क्र.09 के सामने से तीनो ने मिलकर चोरी करना बताया ।

आरोपीगण 1. गोलू उर्फ मिथलेश पर्वत 2. प्रियांश आसोले को प्रथक प्रथक अपराधों में गिरफतार किया जाकर अपराध क्रं- 465/25 धारा 303 (2) बीएनएस में मोटर सायकिल हीरो होण्डा कम्पनी की क्रं- MP04 MG 4391 व अपराध क्रं 450/25 धारा 303 (2) बीएनएस में एक्टिवा सफेद रंग क्रं- MP 04 SD-8391 , अपराध क्रं 464/25 धारा 303 (2) बीएनएस में एक्टिवा मेहरून रंग क्रं- MP 04 SN-8920 , एवं कोलार के अपराध क्रं-619/23 धारा 379 भादवि में मेस्ट्रो क्रं- MP 04 SL-5380 एवं थाना अरेरा हिल्स भोपाल के छपटमारी के अपराध क्रं 173/25 धारा 304(2) बीएनएस में मोवाइल ओपो कम्पनी का आरोपीगणों से जप्ती की गई । दोनों वाहन चोरों व नाबालिक से चोरी का करीवन 04 लाख रूपये का मशरूका जप्त किया गया जाकर आरोपीगणो को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

INDIA TV MP TAK  के बारे में
INDIA TV MP TAK GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ Read More
For Feedback - ramvishwakarma2805@gmail.com

LATEST Post

02:35
WhatsApp Icon Telegram Icon