उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में परिवर्तनकारी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि “आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की नींव स्वस्थ नागरिक और शिक्षित युवा हैं।” सरकार का लक्ष्य है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ और आधुनिक शिक्षा हर नागरिक तक पहुँचे। उप मुख्यमंत्री शुक्ल भोपाल के होटल मैरियट में न्यूज़ नेशन चैनल द्वारा आयोजित “एजुकेशन कॉन्क्लेव–2025” में शामिल हुए।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए जिला अस्पतालों के आधुनिकीकरण, टेलीमेडिसिन सुविधा और मातृ-शिशु स्वास्थ्य केंद्रों के सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि गैरमानक औषधियों पर नियंत्रण और कोडीन आधारित दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए औषधि प्रशासन को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की प्राथमिकताओं में स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों ही शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेजों के उन्नयन के साथ नये नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थान भी स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण अंचलों में प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध हो सके।
सम्बंधित ख़बरें




