भोपाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदन मे आगामी त्यौहारो के दौरान शहर मे शांति एंव सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अवैध कार्य करने वाले अपराधियो की धरपकड का अभियान चलाया जा रहा है ।
घटना का सक्षिप्त विवरण– थाना कोतवाली भोपाल को दि.-14.07.2025 को विश्वनीय सूचना तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक लडका कार क्रं.-MP-04ZP1132 मे अवैध अग्रेजी शराब रखे हुये बेचने के लिये पीरगेट के पास परिवहन कर रहा है की सूचना पर हमराह बल व राहगीर गवाहन के पीरगेट चौराहा पर नाकाबंदी कर उक्त कार को रोका गया उक्त कार के चालक से नाम पता पूछा जिसके द्वारा अपना नाम शुभम वंशकार पिता सुरेश वंशकार उम्र 20 साल नि.58 गली न.51 शारदा नगर हनुमान मंदिर के पास नारियलखेडा थाना गौतमनगर भोपाल का होना बताया जिससे उक्त वाहन कार की डिग्गी खुलबाकर चैक करने पर उसमे अग्रेजी शराब की बाटले रखी होना पाई गई उक्त शराब परिवहन करने के संबध मे मौके पर वैध दस्तावेज मांगे गये जो नही होना बताया आरोपी शुभम के विरूद्द अप.क्र-170/25 धारा-34(2) आब.एक्ट का पंजीबद्द किया गया उक्त प्रकऱण मे अग्रेजी शराब की कुल-120 बाटल कीमती-1,19,040 रुपये की जप्त की गई ।