SINGRAULI NEWS: मोरवा में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल, घाटी सड़क पर हुआ हादसा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

सिंगरौली जिले में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार देर शाम जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ को अपनी जान गंवानी पड़ी, वही इस हादसे में तीन अन्य घायल हो गए। यह घटना मोरवा थाना क्षेत्र के जयसवाल मोड़ के पास घटी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को मोरवा के साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचकर ऑटो से वापस जा रहे लोग तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर का शिकार हो गए। बताया जाता है कि ऑटो क्रमांक MP 66ZE 5650 में सवार होकर करीब आधा दर्जन लोग मोरवा से ग्राम बिरकुनिया जा रहे थे, की रात करीब 8.30 पर जायसवाल मोड़ के आगे पीपरखड़ ईंट भट्टे के पास जैसे ही ऑटो चालक ने सवारी को उतारने के लिए ऑटो रोका तो विपरीत दिशा बरवानी की तरफ से आ रहे स्विफ्ट डिजायर UP 64AY 4218 ने लापरवाही पूर्वक चलते हुए सीधे ऑटो में टक्कर दे मारी। इस हादसे में ऑटो पलट गई और इसमें बैठे 55 वर्षीय गिरिजा प्रसाद वैश्य पिता संतलाल वैश्य निवासी ग्राम बिरकुनिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ऑटो में सवार गणेशिया देवी वैश्य समेत रामकली देवी वैश्य एवं एक अन्य महिला घायल हो गई। हादसे के बाद वहां घायलों की चीख पुकार मच गई। इस दौरान स्विफ्ट डिजायर चालक वाहन छोड़ घटना स्थल से फरार हो गया। और सड़क के दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया। वही मोरवा पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी।

सूचना पाकर मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक रुद्र प्रताप सिंह, एन पी तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण मरावी एवं अन्य मोरवा थाने के पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। जहां मृतक के परिजनों समेत ग्रामीणों ने वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार करने एवं हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर घंटों अड़े रहे। रात करीब 12 बजे काफी समझाइश के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया, जिसके बाद मार्ग बहाल हो सका। पुलिस ने इस घटना में आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

Author

  • GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ

    View all posts

India Tv MP Tak  के बारे में
India Tv MP Tak GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ Read More
For Feedback -

LATEST Post

15:51
WhatsApp Icon Telegram Icon