सभासद कुलदीप यादव ने विकास कार्य के लिए जिलाधिकारी से की शिकायत मानधाता = वार्ड संख्या 13 के सभासद कुलदीप

 

मानधाता = वार्ड संख्या 13 के सभासद कुलदी यादव ने जिलाधिकारी को दिए शिकायत पत्र मे कहा है की वार्ड संख्या 13 मे नाली, और रास्ते की समस्या से जनता परेशान है, जल जमाव होने से आने जाने वालो के लिए तकलीफदेह है,

India tv mp tak

बारिश के मौसम मे नाली न होने के कारण वार्ड मे जल जमाव और लोगो के घरो मे पानी भरने का डर है, सभासद कुलदीप यादव के मुताबिक नगर पंचायत चुनाव के कई माह बीत जाने के बाद भी वार्ड मे विकास कार्य नही हो रहे है, जनता बुनियादी समस्या को लेकर परेशान है, सभासद कुलदीप यादव ने जिलाधिकारी को पत्र देकर मांग की है कि वार्ड मे केन्द्र और राज्य वित्त से नाली, आरसीसी रास्ते व अन्य विकास कार्य करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित करे ताकि वार्ड मे विकास कार्य से लोग लाभान्वित हो सके और उन्हे समस्या से निजात मिल सके

 

 

ये भी पढ़ेSINGRAULI NEWS ; पुलिस अधीक्षक ने किए उपनिरीक्षकों के तबादले जानिए किसको कौंन से थाने की सौंपी गई कमान

छत्तीसगढ़ में रमन सिंह को बीजेपी ने मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया – जानिए सब कुछ  इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज पर –

 

Author

Leave a Comment