Petrol Diesel Price : इन राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जानें अपने शहर का ताजा रेट – जानिए विस्तार में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज पर –

INDIA TV MP TAK   –  नई दिल्ली: Petrol Diesel Price Today: आज यानी 11 दिसंबर के लिए पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट (Petrol-Diesel Price) जारी कर दिए गए हैं.सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे सभी शहरों के लिए तेल के नए रेट जारी करती हैं. इससे पहले हर पखवाड़े पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता था, यानी हर महीने की 1 और 16 तारीख को पेट्रोल की कीमत और डीजल की कीमत में बदलाव होता था. हालाँकि, जून 2017 से एक नई योजना लागू की गई. जिसके तहत अब हर सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी होती है. ऐसे में आज पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ या सस्ता चलिए जानते हैं…

आपको बता दें कि आज राजधानी दिल्ली के सहित देश के सभी महानगरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश के महानगरों में पेट्रोल (Petrol Price Today) और डीजल (Diesel Price Today) की कीमतें रिकॉर्ड 21वें महीने स्थिर बनी हैं. तेल कंपनियों ने अप्रैल 2022 में आखिरी बार पेट्रोल और डीजल के दाम में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. हालांकि, पेट्रोलियम कंपनियों ने आज कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि की है. ऐसे में आप घर से निकलने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Rate Today) किस रेट पर बिक रहा है.

KYC के नाम पर गैस एजेंसियां सिलिंडर की नली बदलने का बना रहीं दबाव – जानिए सब कुछ डिटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज पर – 

देश के महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत106.03रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा
आज कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं. महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 36 पैसे का इजाफा किया गया है. जिसके बाद यहां पेट्रोल 106.32 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल के दाम 35 पैसे बढ़े हैं और यह 92.84 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में पेट्रोल 25 पैसे बढ़कर 109.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 22 पैसे महंगा होकर 95.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है.झारखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, असम में भी पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं

वहीं, अगर बात बिहार, छत्तीसगढ़, मणिपुर, पंजाब, तमिलनाडु,तेलंगाना की करें तो इन राज्यों में भी पेट्रोल की कीमतें घटी हैं. देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियां जैसे भारत पेट्रोलियम (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और इंडियन ऑयल (IOL) की तरफ से फ्यूल रेट जारी की जाती है, जो कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम पर आधारित होती है.

 

ये भी पढ़े – KYC के नाम पर गैस एजेंसियां सिलिंडर की नली बदलने का बना रहीं दबाव – जानिए सब कुछ डिटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज पर – 

मध्य प्रदेश CM पद का इंतजार खत्म मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जानिए विस्तार में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज

KYC के नाम पर गैस एजेंसियां सिलिंडर की नली बदलने का बना रहीं दबाव – जानिए सब कुछ डिटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज पर – 

इसमें 31 दिसंबर तक सभी हितग्राहियों को ई-केवायसी करवाना होगा। फिलहाल ई-केवायसी के लिए 31 दिसंबर अंतिम तिथि है। हालांकि इस तिथि में संशोधन हो सकता है। ई-केवायसी के लिए प्रतिदिन आमजन जिले की विभिन्न गैस कंपनियों पर पहुंच कर ई-केवायसी करने की प्रक्रिया कर रहे हैं। परंतु शहर में गैस कंपनियां ई-केवायसी के नाम पर हितग्राहियों के साथ नई शर्त लगा रही हैं।

ई-केवायसी के लिए हितग्राहियों पर गैस सिलिंडर की नली बदलने का दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में जो हितग्राही गैस सिलिंडर की नली नहीं ले रहा है, उसका ई-केवायसी नहीं किया जा रहा है। ऐसे में हितग्राहियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि वर्तमान में हितग्राहियों को 939 रुपये में गैस सिलिंडर मिल रहा है।

जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 2.15 लाख एवं सामान्य 3.35 लाख गैस कनेक्शन हैं। ऐसे में 5.50 लाख गैस कनेक्शनधारियों को एजेंसी आकर प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस प्रक्रिया में हितग्राही को गैस की डायरी लेकर एजेंसी जाना होगा। हितग्राही एजेंसी तो पहुंच रहे परंतु वहां उनकी ई-केवायसी के पहले नली लेना अनिवार्य कर दिया गया है।

केवायसी के नाम पर गैस एजेंसियां सिलिंडर की नली बदलने का बना रहीं दबाव
KYC for Gas Cylinder: गैस सिलिंडर की नली नहीं लेने पर हितग्राहियों का नहीं कर रहे ई-केवायसी।

केवायसी के नाम पर गैस एजेंसियां सिलिंडर की नली बदलने का बना रहीं दबाव
गैस एजेंसियां कर रही वसूलीी।

 

KYC for Gas Cylinder: नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा द्वारा 500 रुपये में गैस सिलिंडर देने का वादा किया गया था। वहीं अब भाजपा की सरकार का गठन होने के बाद जल्द ही लोगों को 500 रुपये में गैस सिलिंडर मिलने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में गैस कंपनियों द्वारा ई-केवायसी का काम शुरू कर दिया गया है।

इसमें 31 दिसंबर तक सभी हितग्राहियों को ई-केवायसी करवाना होगा। फिलहाल ई-केवायसी के लिए 31 दिसंबर अंतिम तिथि है। हालांकि इस तिथि में संशोधन हो सकता है। ई-केवायसी के लिए प्रतिदिन आमजन जिले की विभिन्न गैस कंपनियों पर पहुंच कर ई-केवायसी करने की प्रक्रिया कर रहे हैं। परंतु शहर में गैस कंपनियां ई-केवायसी के नाम पर हितग्राहियों के साथ नई शर्त लगा रही हैं।

सिंगरौली सीधी रीवा सतना मऊगंज जारी हुआ अलर्ट, 24 घंटे में बदल जायेगी इन जिलों कि स्थिति – जानिए डिटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज –

 

ई-केवायसी के लिए हितग्राहियों पर गैस सिलिंडर की नली बदलने का दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में जो हितग्राही गैस सिलिंडर की नली नहीं ले रहा है, उसका ई-केवायसी नहीं किया जा रहा है। ऐसे में हितग्राहियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि वर्तमान में हितग्राहियों को 939 रुपये में गैस सिलिंडर मिल रहा है।

जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 2.15 लाख एवं सामान्य 3.35 लाख गैस कनेक्शन हैं। ऐसे में 5.50 लाख गैस कनेक्शनधारियों को एजेंसी आकर प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस प्रक्रिया में हितग्राही को गैस की डायरी लेकर एजेंसी जाना होगा। हितग्राही एजेंसी तो पहुंच रहे परंतु वहां उनकी ई-केवायसी के पहले नली लेना अनिवार्य कर दिया गया है।

190 रुपये में मिलती है नली

धार शहर के जानकी नगर के रहवासी विजय शर्मा ने बताया कि शनिवार को ई-केवायसी के लिए गैस एजेंसी गया था जहां मुझ पर गैस सिलिंडर की नली लेने के लिए दबाव बनाया गया। जब मैने कंपनी के कर्मचारियों को कहा कि मैने कुछ दिन पूर्व ही गैस सिलिंडर की नली बदली है तो मुझे कहा गया कि गैस सिलिंडर की नली लेना अनिवार्य है।

अगर नली नहीं ली तो आपका ई-केवायसी नहीं हो पाएगा। जब मैने नली की कीमत पूछी तो 190 रुपये बताई गई। शर्मा ने बताया कि शहर में कई लोग ऐसे हैं जो नली लेने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे में यह लोग उनकी ई-केवायसी नहीं कर रहे हैं।

पांच साल में नली बदलना अनिवार्य

इधर गैस कंपनी के नियम देखें तो हर पांच साल में गैस सिलिंडर की नली बदलना आवश्यक होती है। इसकी मुख्य वजह दुर्घटना की आशंका को देखते हुए नली बदलने का नियम है। परंतु धार जिले में कई हितग्राही ऐसे हैं जो सालों-साल एक ही नली का उपयोग करते हैं।

ऐसे में जिले में कई केस में देखा गया कि गैस सिलिंडर की नली में गैस रिसाव के कारण दुर्घटना हो जाती है। इन सब दुर्घटना को देखते हुए कंपनी द्वारा ई केवाइसी के समय हितग्राहियों को नली बदलने के लिए कहा जा रहा है। परंतु इसमें गरीब तबके के लोगों को नुकसान हो रहा है।

 

 

ये भी पढ़े  .मध्य प्रदेश CM पद का इंतजार खत्म मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जानिए विस्तार में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज

Meenakari anklets : मीनाकारी पायल के खूबसूरत डिज़ाइन देखे – देखिए डिटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज पर – 

मध्य प्रदेश CM पद का इंतजार खत्म मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जानिए विस्तार में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज

MP News: आपको बता दे की हाल ही में पांच राज्य में विधानसभा चुनाव हुआ है जिसमें से मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान में बीजेपी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है, बता दे की मध्य प्रदेश में आज विधायक दल की बैठक में सीएम पद का फैसला हो गया मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव होंगे।

मोहन यादव शिवराज कैबिनेट में उच्च शिक्षा मंत्री थे, विधानसभा दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लगी. अटकलें लगाई जा रही थीं कि शिवराज सिंह चौहान को फिर से नेतृत्व मिलेगा, लेकिन पार्टी ने मोहन यादव को राज्य की जिम्मेदारी सौंपकर सभी को चौंका दिया. मोहन यादव ओबीसी समुदाय से आते हैं. लोकसभा चुनाव की रणनीति को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने यह दांव खेला है.

 

ये भी पढ़े  Meenakari anklets : मीनाकारी पायल के खूबसूरत डिज़ाइन देखे – देखिए डिटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज पर – 

सिंगरौली सीधी रीवा सतना मऊगंज जारी हुआ अलर्ट, 24 घंटे में बदल जायेगी इन जिलों कि स्थिति – जानिए डिटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज –

Meenakari anklets : मीनाकारी पायल के खूबसूरत डिज़ाइन देखे – देखिए डिटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज पर – 

 

पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बाजार में पायल के कई डिजाइन उपलब्ध हैं, लेकिन अगर सदाबहार स्टाइल की बात करें तो मीनाकारी डिजाइन इन दिनों काफी लोकप्रिय (Popular ) हैं। इसलिए आज हम आपको मीनाकारी डिजाइन की नई डिजाइन की पायल दिखाने जा रहे हैं।

अगर आप अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं, तो इस तरह की हैवी डिजाइन वाली पायल अपने पैरों में पहन सकती हैं। इसमें आपको कई रंग-बिरंगे मीनाकारी डिजाइन में कई पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह की पायल डिजाइन आपको बाजार (Market ) में लगभग 250 से 450 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी। अगर आपके पैर चौड़े नहीं हैं तो इस तरह के पायल डिजाइन से बचें।

Meenakari anklets : डबल चेन डिजाइन पायल

अगर आप सिंपल डिजाइन वाली पायल नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह की डबल या ट्रिपल डिजाइन वाली पायल पैरों में पहन सकती हैं। इस तरह के डिजाइन में आपको कई मीनाकारी डिजाइन पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे। जहां आर्टिफिशियल (artificial) के तौर पर आपको इस तरह की पायल करीब 200 से 400 रुपए तक आसानी से मिल जाएगी।

 

Meenakari anklets : स्टोन डिजाइन पायल

 

 

सिंगरौली सीधी रीवा सतना मऊगंज जारी हुआ अलर्ट, 24 घंटे में बदल जायेगी इन जिलों कि स्थिति – जानिए डिटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज –

 

Meenakari anklets : वैसे तो आपको पैरों में कई तरह के स्टोन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप अपने पैरों में सिंपल डिजाइन वाली हैवी पायल पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की मेहंदी डिजाइन ( Design ) आपके पैरों को आकर्षक लुक देने में मदद करेगी। इस तरह की पायल आपको बाजार में लगभग 150 से 300 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी।

 

ये भी पढ़े  –  सिंगरौली सीधी रीवा सतना मऊगंज जारी हुआ अलर्ट, 24 घंटे में बदल जायेगी इन जिलों कि स्थिति – जानिए डिटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज –

LPG Gas E-KYC : गैस उपभोक्ताओं का होगा ई-केवासी, सिलेंडर पर फिर शुरू हो सकती है सब्सिडी- जानिए विस्तार में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज

सिंगरौली सीधी रीवा सतना मऊगंज जारी हुआ अलर्ट, 24 घंटे में बदल जायेगी इन जिलों कि स्थिति – जानिए डिटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज –

 

 

India tv mp tak news  –    मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा शहरों में 15 डिग्री से नीचे तापमान पहुंच चुका है. उमरिया में 11.3 डिग्री सेल्सियस जो सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। अगले कुछ दिनों तक रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. बढ़ती हुई सर्दी के चलते पाला पड़ने का असर खेतों में साफ-साफ दिख रहा है

इन जिलों में क्या है अलर्ट

मध्य प्रदेश मौसम वैज्ञानिकों की माने तो दतिया, भिंड ,ग्वालियर, मुरैना, सिंगरौली और सीधी जिले में घने कोहरे छाए रहेंगे. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया। शहडोल संभाग के जिलों के साथ हरदा, नर्मदा पुरम, कटनी ,पन्ना ,छतरपुर, रायसेन, जबलपुर ,गुना ,अशोकनगर, टीकमगढ़ और शिवपुरी जिले में हल्का कोहरा छाया रहेगा. अगले 72 घंटे के दौरान धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की जा सकती है

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटे में सीधी, रीवा, अनूपपुर, सिंगरौली, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट ,छिंदवाड़ा जिला में कहीं कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना है। बाकी अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान भी है

ये भी पढ़े –  इस देश में बिकता है सबसे सस्ता पेट्रोल, सिर्फ 10 रुपये में टंकी हो जाती है फुल : जाने डिटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज –

 

LPG Gas E-KYC : गैस उपभोक्ताओं का होगा ई-केवासी, सिलेंडर पर फिर शुरू हो सकती है सब्सिडी- जानिए विस्तार में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज

हर खबर अपडेट के लिए बने रहें इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क पर

 

LPG Gas E-KYC : गैस उपभोक्ताओं का होगा ई-केवासी, सिलेंडर पर फिर शुरू हो सकती है सब्सिडी- जानिए विस्तार में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज

 

LPG Gas E-KYC : गैस उपभोक्ताओं का होगा ई-केवासी, सिलेंडर पर फिर शुरू हो सकती है सब्सिडी- जानिए विस्तार में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज

LPG Gas E-KYC : घरेलू गैस उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी (इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन) किया जाएगा। इसके लिए केन्द्र सरकार ने सभी गैस एजेंसियों को आदेश दिए हैं। इस आदेश के बाद गैस एजेंसी संचालकों में खलबली मची है। उनका कहना है कि बिना संसाधनों के राज्य में 1.70 करोड़ घरेलू गैस उपभोक्ताओं का सत्यापन कैसे करेंगे। गैस एजेंसियों को 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी का काम पूरा करना है।

संसाधन ही नहीं कैसे करेंगे

जयपुर शहर में संचालित गैस एजेंसी संचालकों ने बताया कि घरेलू गैस उपभोक्ताओं के इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन के लिए डिवाइस की जरूरत होती है। वहीं, एजेंसी पर इतने कर्मचारी भी नहीं होते हैं कि वे बुकिंग और डिलीवरी को छोड़ इस कार्य को पूरा कर सकें।

घरेलू गैस उपभोक्ताओं के आधार नंबर व पैन नंबर पहले से ही लिंक किए जा चुके हैं और आधार नंबर से बैंक अकाउंट भी जुड़ा हुआ है। इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन के लिए तकनीकी कर्मचारी नहीं है। ऐसे में गैस एजेंसी पर लंबी कतारें लगेंगी और उपभोक्ता परेशान होंगे। अगर ये कार्य ई-मित्र या आधार सेंटर के जरिए कराया जाता है तो काम जल्द होता।
राकेश रस्तोगी, जिला अध्यक्ष एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फैडरेशन ऑफ राजस्थान

सिलेंडर पर शुरू हो सकती है सब्सिडी

जानकारों का कहना है कि अप्रेल 2020 से घरेलू गैस सिलेंडर पर अघोषित रूप से सब्सिडी बंद है। लेकिन सरकार लोकसभा चुनाव से पहले इस सब्सिडी को फिर से शुरू कर सकती है। इससे पहले सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि रजिस्टर्ड गैस उपभोक्ताओं का जो डेटा गैस कंपनियों के पास है वह सही है या नहीं।

 

ये भी पढ़े -. इस देश में बिकता है सबसे सस्ता पेट्रोल, सिर्फ 10 रुपये में टंकी हो जाती है फुल : जाने डिटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज –

जोगी-रमन सीधे पहुंचे सदन, भूपेश ने तोड़ी थी परंपरा; इस बार विधायक ही बनेगा सीएम :india tv mp tak news 

इस देश में बिकता है सबसे सस्ता पेट्रोल, सिर्फ 10 रुपये में टंकी हो जाती है फुल : जाने डिटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज –

लेकिन इस लेख में हम उन देशों की बात कर रहे हैं जहां पर सबसे सस्ता पेट्रोल मिल रहा है। एक साल पहले सबसे कम कीमत में पेट्रोल वेनेजुएला में बिक रहा था। यहां हम एक लीटर की कीमत माचिस की डिब्बी से भी कम थी। आज इसकी ईरान ने ले ली है, लेकिन अब माचिस की एक डिब्बी से कम कीमत में नहीं मिल रहा है।

ईरान में पेट्रोल का नया रेट 2.38 रुपये लीटर है और ये पूरी दुनिया में सबसे कम कीमत है। दूसरी तरफ भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल 84.10 रुपये लीटर है, जो को पोर्ट ब्लेयर में बिकता है देश में 556 दिन और पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर हैं।

सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले देशों में दूसरा नाम लीबिया का है। यहां पर भारत के रुपये के हिसाब से 2.39 रुपये लीटर है। globalpetrolprices.com वेबसाइट पर नवंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार वेनेजुएला में अब एक लीटर पेट्रोल का प्राइस 2.91 रुपये है।

सबसे सस्ता पेट्रोल सेल करने वाले देशों कें बाद चौथा नंबर कुवैत का है यहां पर एक लीटर पेट्रोल की कीमत 28.40 रुपये है। तीसरे नंबर के देश से ये तकरीबन 10 गुना महंगा है। 5वें नंबर पर अल्जीरिया है यहां र 28.60 रुपये प्रति लीर का पेट्रोल बिक रहा है।

छठवे नंबर पर अंगोला है जहां पर 29.85 रुपये और 7वें नंबर पर इजिप्ट में पेट्रोल की कीमत 33.68 रुपये प्रति लीटर है। तुर्कमेनिस्तान में 35.69 रुपये लीटर पेट्रोल सेल होकर 8वें नंबर पर है। इसके बाद 10वें नंबर मलेशिया है। यहां पर एक लीटप का पेट्रोल का रेट 36.61 रुपये है।

सबसे महंगा पेट्रोल सेल करने वाले देश

दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल हांगकांग में 258.75 रुपये प्रति लीटर है। इसके बाद नंबर आता है मोनाकों का, जहां पर पेट्रोल की कीमत 194.26 रुपये प्रति लीटर है। इसके बाद आइसलैंड में 188.02 रुपये प्रति लीटर, नीदरलैंड्स 181.76 रुपये, फिनलैंड में 173.74 रुपये प्रति लीटर, स्विट्जरलैंड में 172.83 रुपये प्रति लीटर, अल्बानिया में 172.77 रुपये प्रति लीटर, लीचेसन्टीन में 171.42 रुपये प्रति लीटर, डेनमार्क में 170.81 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।

पूरी दुनिया में पेट्रोल की औसत कीमत

अगर दुनिया भर में पेट्रोल की औसत कीमत की बात करें तो 111.02 रुपये है। अलग-अलग देशों के बीच में इन कीमतों में काफी अंतर दिखता है। अमीर देशों में कीमतें ज्यादा है, जबकि गरीब और तेल का उत्पादन व निर्यात करने वाले देशों में कीमतें काफी कम है। एक उल्लेखनीय अपवाग अमेरिका है, जो कि आर्थिक रूप से उन्नत देश हैं, लेकिन कीमतें कम हैं। यहां पर एक लीटर पेट्रोल की कीमत भारतीय रुपये में 78.90 रुपये है।

 

ये भी पढ़े  –  जोगी-रमन सीधे पहुंचे सदन, भूपेश ने तोड़ी थी परंपरा; इस बार विधायक ही बनेगा सीएम :india tv mp tak news 

N D P S एक्ट के तहत अपराधो की विवेचना संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

जोगी-रमन सीधे पहुंचे सदन, भूपेश ने तोड़ी थी परंपरा; इस बार विधायक ही बनेगा सीएम :india tv mp tak news 

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज -.  छत्तीसगढ़ में छठवीं विधानसभा का गठन हो गया है। भाजपा के विधायक दल की बैठक के बाद रविवार को सदन का नेता भी चुन लिया जाएगा। प्रदेश की जनता की निगाहें नए मुख्यमंत्री और मंत्रीमंडल के गठन पर टिकी हुई हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बार विधायकों में से ही किसी नेता को सीएम चुना जाएगा।

 

भूपेश बघेल ने तोड़ी परंपरा

गौरतलब है कि प्रदेश के विधानसभा के चुनाव के बाद सरकार के गठन के समय प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी और दूसरे मुख्यमंत्री रमन सिंह को पहले मुख्यमंत्री बनाया गया और बाद में उप चुनाव के बाद वे विधायक बने थे। सीएम की कुर्सी तक अभी तक तीन नेता पहुंचे। इनमें दो को पहली बार उप चुनाव ने ही सदन में पहुंचाया। हालांकि पिछली बार 2018 के चुनाव में इस परंपरा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तोड़ दिया था। वे पाटन विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने के बाद मुख्यमंत्री बने थे।

जोगी के लिए रामदयाल उइके ने छोड़ी थी सीट

प्रदेश में राज्य गठन के समय वर्ष 2000 में सदन में कांग्रेस का बहुमत था। इसलिए कांग्रेस से पहले मुख्यमंत्री बनाए गए पूर्व आइएएस अजीत जोगी उस वक्त सदन के सदस्य नहीं थे। जोगी के लिए तत्कालीन भाजपा विधायक रामदयाल उइके ने बिलासपुर जिले की मरवाही सीट छोड़ी थी। उइके के इस्तीफे के बाद मरवाही में उप चुनाव हुआ, जिसमें जोगी बड़े अंतर के साथ जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।

रमन सिंह के लिए वर्ष 2003 में तत्कालीन भाजपा विधायक प्रदीप गांधी ने सीट छोड़ी थी। गांधी राजनांदगांव के डोंगरगांव सीट से विधायक थे। 2004 में डोंगरगांव में उप चुनाव हुआ। वर्ष 2008 में डा. सिंह ने सीट बदल ली। इस बार भी रमन राजनांदगांव से ही जीतकर आए हैं।

 

ये भी पढ़े –  N D P S एक्ट के तहत अपराधो की विवेचना संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

सिंगरौली : माड़ा पेट्रोल टंकी के पास जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, धू-धू कर जल गया लाखों का सामान – इंडिया टीवी एमपी तक 

 

हर खबर अपडेट के लिए बने रहें इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क पर 

N D P S एक्ट के तहत अपराधो की विवेचना संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

 

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्तर पर NDPS एक्ट के अपराधो / प्रकरणो की विवेचना हेतु इकाई में विवेचको को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधिक्षक श्री मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा की उपस्थिती में आज दिनांक 10-12-2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यलय में बने रुस्तमजी कॉन्फ्रेसिंग हॉल में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बने रुस्तमजी कॉन्फ्रेसिंग हॉल में जिलों के पुलिस अधिकारियों के लिये एनडीपीएस एक्ट के अपराधों में गुणात्मक अनुसंधान मे विवेचकों एवं पर्यवेक्षण अधिकारियों की का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विवेक कुमार पाठक ( मान. अति. जिला एवं सत्र न्यायाधीश) द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण में श्री प्रमोद कुमार नापित ( ए.जी.पी.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री शिव कुमार वर्मा, श्री पी.एस.परस्ते, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर, श्री कृष्ण कुमार पाण्डेय, एस.डी.ओ.पी. सिंगरौली, श्री राहुल कुमार सैयाम, एस.डी.ओ.पी. देवसर, श्री आशीष जैन, एस.डी.ओ.पी. चितरंगी, समस्त थाना / चौकी प्रभारी एवं विवेचक उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि श्री विवेक कुमार पाठक ( मान. अति. जिला एवं सत्र न्यायाधीश) का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। अति0 पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं पुलिस अधिकारियों को एनडीपीएस प्रकरणों में गुणात्मक सुधार हेतु आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण की रूपरेखा से अवगत कराया। प्रशिक्षण में उपस्थित पुलिस अधिकारियों से कहा कि यह एक गंभीर विषय है और वर्तमान समय में पुलिस को तकनीकी रूप से दक्ष होने के साथ ही नवीन कानूनी प्रावधानों की भी जानकारी होना आवश्यक है, इसके लिये ही यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।

मुख्य अथिति श्री विवेक कुमार पाठक (मान. अति. जिला एवं सत्र न्यायाधीश) ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में ड्रग्स के उपयोग से युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो रहा है और इसका प्रभाव परिवार के साथ ही समाज पर भी व्यापक रूप से पड़ रहा है। इसलिए एनडीपीएस के प्रकरणों में विवेचना अधिकारी द्वारा माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए। जिससे आरोपी को न्यायालय से सख्त सजा दिलाई जा सके। नवीन टेक्नोलाजी से स्वयं को लगातार अपडेट करते रहना चाहिए। पुलिस अधिकारियों को एनडीपीएस संबंधी प्रकरणों की विवेचना काफी गंभीरता से करनी चाहिए क्योंकि कभी-कभी विवेचक द्वारा की गई एक छोटी सी चूक के कारण आरोपी न्यायालय से बरी हो जाता है। इसका प्रमुख कारण अनुसंधान के दौरान विवेचना का स्तर कमजोर होना होता है। इसलिए प्रत्येक पुलिस अधिकारी को एनडीपीएस प्रकरण की विवेचना करते समय उसका स्तर उच्च रखना चाहिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण में उपस्थित पुलिसकर्मियो को से कहा कि एनडीपीएस संबंधी प्रकरणों की विवेचना के दौरान पूरी कड़ी को उजागर करना होगा तथा उसके स्रोत तक पहुंचना आवश्यक है। माननीय उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों अनुसार एनडीपीएस में ड्रग को जप्त करने के बाद किस प्रकार से ड्रग की पैकिंग और सैंपलिंग करना है इसकी प्रक्रिया का पूर्णतः पालन किया जाए क्योंकि प्रक्रिया का पालन न करने की दशा में आरोपी न्यायालय से बरी हो जाता है। प्रशिक्षण में उपस्थित पुलिसकर्मियो से कहा कि एनडीपीएस के प्रकरणों की विवेचना में प्रक्रियात्मक त्रुटि नही होनी चाहिए।

प्रशिक्षण में उपस्थित विवेचकों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से एनडीपीएस अनुसंधान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उपस्थित पुलिस अधिकारियों को विवेचना के दौरान आने वाली समस्याओं के निराकरण के संबंध में जानकारी दी गई।

 

ये भी पढ़े – सिंगरौली : माड़ा पेट्रोल टंकी के पास जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, धू-धू कर जल गया लाखों का सामान – इंडिया टीवी एमपी तक 

मोहाली में खौफनाक हत्याकांड: दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या, शव को बोरी में भरकर नाले में फेंका:jane ditels me india tv mp tak 

सिंगरौली : माड़ा पेट्रोल टंकी के पास जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, धू-धू कर जल गया लाखों का सामान – इंडिया टीवी एमपी तक 

सिंगरौली जिले में सड़क दुर्घटना के साथ-साथ दुकानों में आग लग जा रहे हैं, कुछ ही दिन पहले बद्रिका हुंडई एजेंसी में भीषण आग लग गई थी जिसके वजह से करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई थी, वहीं आज सिंगरौली जिले के माड़ा पेट्रोल टंकी के पास एक किराना दुकान में भीषण आग लग गई, जहां लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाख हो गई.

महाकाल ग्रुप जनरल स्टोर में लगी भीषण आग

मिल रही जानकारी के अनुसार यह घटना माड़ा थाना के चंद कदम दूरी पेट्रोल टंकी के पास महाकाल ग्रुप जनरल स्टोर में की बताई जा रही है, फिलहाल अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.

आसपास के लोगों ने बुझाई आग

आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने हायर ब्रिगेड को फोन किया है इसके पश्चात भी फायर ब्रिगेड आग बुझाने के लिए नहीं पहुंची, फिर आसपास के लोगों ने आग बुझाने में मदद की.

हर खबर अपडेट के लिए बने रहें इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क पर

 

ये भी पढ़े – मोहाली में खौफनाक हत्याकांड: दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या, शव को बोरी में भरकर नाले में फेंका:jane ditels me india tv mp tak 

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा बेलखरी मे शहीद अनूप सिंह के नाम पर ब्लाक प्रमुख निधि से बनेगा अमृत सरोवर