मध्यप्रदेश की उच्च शिक्षा प्रणाली में नवाचार, समानता और छात्राओं के सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश और द यूनाइटेड नेशन्स एंटिटी फ़ॉर जेंडर इक्वालिटी ऐंड द एम्पावरमेंट ऑफ़ वुमेन (UN Women) के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण, तकनीकी दक्षता और रोजगार सृजन के व्यापक आयामों में परिवर्तन लाने की दिशा में एक निर्णायक कदम होगा, बल्कि इसके माध्यम से कॉलेजों को अधिक आधुनिक, सुरक्षित और जेंडर-संवेदी बनाने की दिशा में ठोस सुधार उपाय किए जाएंगे, जो भविष्य की नीतियों के लिए भी मॉडल साबित होंगे। इस साझेदारी का उद्देश्य राज्य की लाखों छात्राओं के लिए सुरक्षित, प्रोत्साहनपूर्ण और भविष्य की नौकरियों के अनुरूप वातावरण तैयार करना है। समझौते में कई ऐसे प्रावधान किये गए हैं जो सीधे तौर पर छात्राओं की सुरक्षा, शिक्षा, व्यक्तित्व विकास और रोजगार सुनिश्चित करने में मदद करेंगे।
सम्बंधित ख़बरें



















