“नशा मुक्त भारत- खुशहाल भारत” की तर्ज पर नशामुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम सामाजिक न्याय सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता विधायक श्री भगवान दास सबनानी ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया कार्यक्रम में उपस्थित थे।
मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान देश को खुशहाल बनाने का अभियान है। आज से 5 वर्ष पूर्व 15 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री से नरेन्द्र मोदी द्वारा नशामुक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया था। इस अभियान का मध्यप्रदेश में भी प्रभावी ढंग से संचालन किया गया है। सामाजिक संगठनों ओर आमजन की भागीदारी से बड़ी संख्या में नशा पीड़ितों को अभियान के माध्यम से समाज की मुख्य धारा से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि नशामुक्त भारत अभियान सिर्फ एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि समाज को बचाने का संकल्प है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर लाएँ और उन्हें शिक्षा, रोजगार व सकारात्मक दिशा दें। नशा परिवारों को तोड़ता है, संस्कारों को कमजोर करता है और राष्ट्र की प्रगति को रोकता है। इसलिए हम सभी को मिलकर जागरूकता फैलानी है, उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, अभिभावकों और युवाओं से आग्रह करता हूँ कि नशामुक्ति का संदेश हर घर तक पहुँचाएँ। नशा किसी एक व्यक्ति नही परिवार और समाज को प्रदूषित करता है। अगर एक व्यक्ति नाश छोड़ता है तो मानिए परिवार ही नहीं समाज की दिशा बदलती है।
सम्बंधित ख़बरें



















