मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा की जा रही मैपिंग एवं पोर्टल अपडेट की समीक्षा की

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बुधवार को भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र (क्रमांक 150) पुतलीघर स्थित विभिन्न मतदान केंद्र क्रमांक-91 एवं 151 का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के अंतर्गत बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर  सिंह ने बीएलओ द्वारा मतदाता सूची अद्यतन के लिए घर-घर जाकर वितरित किए जा रहे गणना पत्रकों की मैपिंग और मिलान प्रक्रिया को देखा तथा निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की जा रही प्रविष्टियों की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदान केंद्र का क्षेत्रवार सर्वेक्षण पारदर्शी एवं त्रुटिरहित तरीके से किया जाए ताकि मतदाता सूची का अद्यतन पूर्णतः सही और अद्यतन हो।

इसके पश्चात कलेक्टर  सिंह ने भोपाल उत्तर विधानसभा (क्रमांक 150) के विभिन्न मतदान केंद्रों जैसे क्रमांक -95, 101, 111, 115, 119, 121, 129, 131 एवं 136 पर विशेष पुनरीक्षण कार्य की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने बीएलओ  शेख नजीर (केंद्र 95) एवं  ऐजाज अहमद (केंद्र 138) से BLO ऐप के संचालन, डाटा एंट्री एवं फील्ड वेरिफिकेशन की बारीकियों पर चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर  सिंह के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी  भुवन गुप्ता, ए.आर.ओ.  दिनकर चतुर्वेदी,  के.के. पंडोले तथा सुपरवाइजर  मनीष तिवारी उपस्थित रहे।

INDIA TV MP TAK  के बारे में
INDIA TV MP TAK GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ Read More
For Feedback - ramvishwakarma2805@gmail.com

LATEST Post

04:43
WhatsApp Icon Telegram Icon