भारत निर्वाचन आयोग से आए 2 सदस्यीय दल ने गुरुवार को भोपाल, सीहोर व विदिशा जिले का भ्रमण किया। उन्होंने समीक्षा बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारियों व किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक सुश्री शुभ्रा सक्सेना ने भोपाल व सीहोर जिले का भ्रमण किया, जबकि सचिव श्री विनोद कुमार ने विदिशा जिले का भ्रमण कर तैयारियों व कार्यों का अवलोकन किया।
भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक सुश्री सक्सेना ने भोपाल व सीहोर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठकर एसआईआर की तैयारियों व प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों को मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने के निर्देश दिए।
निदेशक सुश्री सक्सेना ने कहा कि भोपाल जिले को एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य कर देश में मॉडल प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि राजधानी से तैयार किया गया एसआईआर मॉडल पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय हो, इसके लिए सभी ईआरओ और बीएलओ मैदानी स्तर पर पूरी गंभीरता से कार्य करें। बीएलओ ऐप पर मैपिंग कम होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और बीएलओ से ऑनलाइन डेटा ऐप पर शीघ्र अपलोड करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त को शहरी क्षेत्र में बीएलओ के साथ संयुक्त रूप से एसआईआर का कार्य करने और नगर निगम कार्यालय में हेल्प डेस्क को और सशक्त बनाने के निर्देश दिए।
सम्बंधित ख़बरें
कलेक्टर भोपाल श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि भोपाल जिले में सभी एसडीएम कार्यालय एसआईआर कार्य कर रहे हैं। बैठक के दौरान निदेशक सुश्री सक्सेना ने हुजूर विधानसभा क्रमांक 155 के बीएलओ श्री ब्रजेश शर्मा द्वारा एक ही दिन में 76 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग करने पर प्रशंसा व्यक्त की। बीएलओ श्री शर्मा ने अपने बूथ पर आईटी एक्सपर्ट वॉलिंटियर्स की सहायता से यह उपलब्धि हासिल की।



















