प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशन में चलाए जा रहे “नशा मुक्त मध्यप्रदेश” अभियान के
अंतर्गत पुलिस बल ने नशे के अवैध कारोबार, खेती और तस्करी पर निर्णायक प्रहार किया है।
हाल ही में खरगोन और सतना जिलों में हुई सफल कार्रवाइयाँ इस बात का प्रमाण हैं कि राज्य पुलिस नशे के अवैध व्यापार के विरुद्ध अपनी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर दृढ़तापूर्वक अमल कर रही है।
मैहर — रेत के ढेर में छिपाई थी नशीली कफ सिरप, पुलिस ने बरामद की 286 शीशियाँ
सम्बंधित ख़बरें
रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षकगौरव राजपूत के नेतृत्व में चल रहे “ऑपरेशन प्रहार 2.0” के तहत थाना ताला पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सनेही निवासी नंदकिशोर उर्फ छोटेभैया पटेल को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी के घर के बाहर रेत के ढेर में छिपाई गई 286 शीशियाँ अवैध कफ सिरप (अनुमानित कीमत ₹57,629/-) बरामद कीं।आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।


















