मध्यप्रदेश के 70 वे स्थापना दिवस के अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जिला अस्पताल सागर में मरीजों को फल और मिठाइयां बांटी। मरीजों तथा उनके परिजन से बातचीत कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां ली।
खाद्य मंत्री राजपूत ने कहा कि सरकार की मुख्य योजनाओं में स्वास्थ्य सेवाएं हैं। इनको लेकर निरंतर योजनाएं बनाई जा रही हैं तथा हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़कर उसके स्वास्थ्य के लिए कार्य किया जा रहा है। जिला अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए हमारे चिकित्सक हमेशा उपस्थित रहते हैं। हमारे मरीजो को अब कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। सागर में ही जिला चिकित्सालय एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से जिले सहित संभाग के लोगों को बड़ी सुविधा हुई है। आधुनिक मशीनों द्वारा सभी प्रकार की जांच सागर में ही हो जाती हैं।
सम्बंधित ख़बरें



















