मंडीदीप। वार्ड 24 क्षेत्र में शुक्रवार को एक बंदर 11 केवी बिजली लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया। दर्द से कराहता बंदर रातभर पेड़ पर बैठा रहा। सुबह स्थानीय नागरिक अंकित शर्मा ने घटना की जानकारी मीडिया को दी!जिसके बाद सूचना दाहोद रेंज के रेंजर कार्तिकेय शुक्ला तक पहुंची।
रेंजर कार्तिकेय शुक्ला ने तत्काल एक्शन लेते हुए वन विभाग की टीम को मौके पर रवाना किया। टीम ने पहुंचकर सूझबूझ और साहस के साथ बंदर के रेस्क्यू अभियान की शुरुआत की। वनकर्मियों ने जाल फैलाकर बंदर को सुरक्षित उतारने का प्रयास किया! लेकिन वह पेड़ से उतरकर आसपास भागने लगा। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद बंदर फॉर्च्यूनर वेदांता कॉलोनी के क्लब हाउस तक जा पहुंचा।
वन विभाग की टीम ने बिना हार माने वहां भी जाल बिछाकर अंततः घायल बंदर को सुरक्षित पकड़ लिया। स्थानीय रहवासियों ने वन कर्मियों के इस मानवीय और संवेदनशील प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि विभाग के त्वरित एक्शन से ही बंदर को जीवनदान मिला है।
सम्बंधित ख़बरें
रेंजर कार्तिकेय शुक्ला ने बताया कि घायल बंदर का तुरंत उपचार करवाया जा रहा है और उसके पूर्ण स्वस्थ होने तक विभाग उसकी देखभाल करेगा।
वन विभाग की यह मुस्तैदी और सेवा भावना वास्तव में सराहनीय है।


















