सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वें जन्मोत्सव 31 अक्टूबर को सागर में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राष्ट्र की एकता के लिए शपथ दिलाई और हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मंत्री राजपूत ने कहा कि राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने एवं मजबूत करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज प्रदेश के सभी पुलिस थानों पर एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान का देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा।
दौड़ में युवा खिलाड़ी, नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, स्कूल-कॉलेज के बच्चे, एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स, सृजन समूह की बालिकायें, अभिमन्यु सामुदायिक पुलिस के बालक, पुलिस कर्मी एवं विसबल वाहिनियों के पुलिस कर्मी शामिल हुए। दौड़ के प्रारंभिक एवं अंतिम स्थल पर राष्ट्रीय एकता दिवस से संबंधित पोस्टर, बेनर एवं हॉर्डिंग्स लगाये गए।
सम्बंधित ख़बरें



















