भोपाल 31 अक्टूबर 2025. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस जिले में धूमधाम से मनाया गया। स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में आयोजित राष्ट्रीय एकता दौड़ को उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के उद्देश्य से आयोजित एकता दौड़ स्पोर्ट्स काम्पलेक्स से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अटल पार्क में संपन्न हुई। एकता दौड़ में सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, जिला भाजपाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी गौरव राजपूत, डीआईजी हेमंत चौहान, सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर सहित अधिकारियों-कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों व स्थानीयजनों ने भाग लिया। उप मुख्यमंत्री ने उपस्थितजनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्पोर्ट्स काम्पलेक्स परिसर में अभ्यासरत खिलाड़ियों का विभिन्न खेलों में चयन होने पर सम्मानित किया गया।
सम्बंधित ख़बरें


















