आईजी रीवा गौरव राजपूत के “ऑपरेशन प्रहार-02” का असर: नईगढ़ी पुलिस ने नशे के सौदागरों पर कसा शिकंजा, बोलेरो वाहन सहित 65 शीशी नशीली कफ सीरप जप्त!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

रीवा।विंध्य क्षेत्र में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे आईजी रीवा गौरव राजपूत के विशेष अभियान “ऑपरेशन प्रहार-02” के तहत रीवा पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में नईगढ़ी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए नशीली कोरेक्स कफ सीरप के अवैध परिवहन का पर्दाफाश किया है।

पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार और एसडीओपी मऊगंज सचि पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया।

मिली मुखबिर से सूचना — मौके पर पहुंची पुलिस

दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को दौरान देहात भ्रमण के समय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नईगढ़ी भलुहा तिराहे पर पीपल के पेड़ के नीचे एक सफेद रंग की बोलेरो (क्रमांक MP 17 ZC 9519) में कुछ कोरेक्स तस्कर अवैध बिक्री की फिराक में खड़े हैं।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर अपने हमराह स्टाफ और साक्षियों के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस की उपस्थिति देखते ही कोरेक्स तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए। तत्पश्चात बोलेरो वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें पीछे की सीट पर रखे सफेद झोले से कुल 65 शीशी कोडीन फास्फेट युक्त नशीली कोरेक्स कफ सीरप बरामद की गई।

जप्त मशरूका

1️⃣ कोडीन फास्फेट युक्त कुल 65 शीशी नशीली कोरेक्स कफ सीरप, अनुमानित कीमत ₹13,000
2️⃣ एक बोलेरो वाहन क्रमांक MP 17 ZC 9519, कीमत ₹12 लाख
🔹 कुल जप्त मशरूका मूल्य — ₹12 लाख 13 हजार रुपए

पुलिस ने किया मामला दर्ज, फरार तस्करों की तलाश तेज

सभी नशीली सामग्री को विधिवत जप्त कर थाना परिसर में अपराध क्रमांक दर्ज किया गया है। पुलिस ने फरार कोरेक्स तस्करों की तलाश के लिए त्वरित टीम गठित कर दी है, जो संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।

विशेष योगदान देने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी

उप निरीक्षक — जगदीश सिंह ठाकुर
उप निरीक्षक — आर.पी. वर्मा
सउनि — नारायण प्रसाद पाण्डेय, नरेन्द्र चतुर्वेदी
प्रआर — राकेश सिंह (क्रमांक 14)
आरक्षक — प्रकाश कुशवाहा (63), दिवाकर सिंह (99), सुरेन्द्र यादव (36), आकाश पनिका (136), पंकज शुक्ला (60)
महिला आरक्षक — पूनम मिश्रा

आईजी गौरव राजपूत का निर्देश “नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस”

रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत ने स्पष्ट कहा है कि विंध्य क्षेत्र को नशामुक्त बनाने का लक्ष्य लेकर “ऑपरेशन प्रहार” चलाया जा रहा है। किसी भी स्तर पर नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रखी जाए।

यह सफलता नईगढ़ी पुलिस की सतर्कता और टीमवर्क का परिणाम है, जिसने नशे के फैलते जाल पर एक और मजबूत प्रहार किया है।
“ऑपरेशन प्रहार-02” के तहत विंध्य में पुलिस का यह अभियान आने वाले दिनों में और भी व्यापक रूप लेता दिख रहा है।

India Tv MP Tak  के बारे में
India Tv MP Tak GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा हर तरफ की खबर अपडेट के साथ Read More
For Feedback -

LATEST Post

09:18
WhatsApp Icon Telegram Icon