मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष श्री मुकेश नायक, संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले, संगठन उपाध्यक्ष श्री सुखदेव पांसे, सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी श्री महेंद्र सिंह चौहान, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, भोपाल शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रवीण सक्सेना, प्रदेश प्रवक्ता श्री भूपेंद्र गुप्ता, श्री रवि सक्सेना, श्री फिरोज सिद्दीकी, श्री विक्रम चौधरी, श्रीमती रोशनी यादव, श्री अभिनव बरोलिया तथा वरिष्ठ नेता श्री आनंद तारण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
श्री जीतू पटवारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल आधुनिक, आजाद एवं अखंड भारत के निर्माता थे। लौह पुरुष के नाम से विश्वविख्यात पटेल जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णय लेने की क्षमता ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ मिलकर देश को एकजुट करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। आज का दिन उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर है।उन्होंने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी ने विश्व स्तर पर भारत की ‘आयरन लेडी’ के रूप में पहचान बनाई। उनकी नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति आज भी प्रेरणा स्रोत है। अपने अंतिम भाषण में उन्होंने कहा था – “मेरे शरीर का एक-एक कतरा इस देश की मिट्टी के लिए काम आए, यह मेरे लिए सर्वाधिक सौभाग्य की बात है।” उनकी शहादत देश के लिए समर्पण का पर्याय है।
सम्बंधित ख़बरें
श्री पटवारी ने सभी कांग्रेसजनों से आह्वान किया कि सरदार पटेल और इंदिरा गांधी के सिद्धांतों को आत्मसात कर हर भारतवासी की भावना के अनुरूप कार्य करें।


















