बीएचईई थ्रिफट एंड क्रेडिट को—आपरेटिव सोसायटी की आमसभा हंगामेदार रही। सोसायटी सदस्यों और अध्यक्ष के बीच घमासान छिड़ा रहा। यहां तक कि सदस्यों की मांग थी ऋण ब्याज दर को 9.5 प्रतिशत से घटाकर 8 प्रतिशत किया जाए वहीं संचालक मंडल को मिलने वाला आमसभा का भत्ता 1500 रुपए आम सदस्यों को भी दिया जाए इसको लेकर काफी देर तक बहस चलती रही। आमसभा इतनी हंगामेदार रही कि अध्यक्ष को आमसभा से पहले ही वापस जाना पडा। इस पर सदस्य रामनारायण गिरी ने सार्वजनिक ऐलान किया कि अध्यक्ष के जाने के कारण आमसभा के सभी प्रस्ताव अमान्य हैं। संस्था सदस्य नरेश सिंह जादौन का कहना है कि प्रमुख रूप से ब्याज दर 7 प्रतिशत करने का मुदृदा उठाया। लाभांश अधिक देने की मांग की। गिफ्ट की जगह कूपन दिए जाएं। सदस्यों की इस मांग को ठुकराना गिफ्ट खरीदी प्रक्रिया को संदेहास्पद बताया है। श्री जादौन का आरोप है कि बिना पढ़े ही मनमाने तरीके से प्रस्ताव पारित कर दिया।
सम्बंधित ख़बरें




