जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी तिवारी के मार्गदर्शन में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन अंतर्गत 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ योजना भवन मंडला में किया गया। इस अभियान में उपस्थित महिलाओं एवं प्रतिभागियों को प्रभारी प्रशासक वन स्टॉप सेंटर मधुलिका उपाध्याय द्वारा महिला अधिनियम, मिशन शक्ति अंतर्गत योजनाओं, हब अंतर्गत दी जाने वाली साहयताओं एवं शक्ति सदन, प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। घरेलू हिंसा, दहेज हिंसा एवं अन्य हिंसाओं से निपटने के लिए वन स्टॉप सेंटर पर दी जाने वाली सुविधाओं जैसे परामर्श सहायता, विधिक सहायता, पुलिस सहायता, अस्थाई आश्रय, स्वास्थ्य सहायता, आकस्मिक सहायता की जानकारी दी गई। प्रशासक वन स्टॉप सेंटर द्वारा विपरीत परिस्थितियों से निपटने हेतु त्वरित कार्यवाही के लिए डायल 112 पुलिस हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 07642- 252699 वन स्टॉप सेंटर आदि नंबरों की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से केस वर्कर आशा नंदा, विधिक केस वर्कर प्रभा पाण्डेय, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता आरती वकरड़े उपस्थित रहे।
सम्बंधित ख़बरें



















