भेल यादव सभा श्रीकृष्ण मंदिर समिति द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहे।
समारोह में भोपाल के लोकप्रिय सांसद आलोक शर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वीरानी, भोपाल भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र यति, भेल भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रदीप कुमार उपाध्याय सपरिवार तथा मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह यादव सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर समिति द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया।
सम्बंधित ख़बरें
सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का तेजी से निराकरण करें : संभागायुक्त सिंह
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पैरामेडिकल छात्रों का प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
घाना, वियतनाम और श्रीलंका के साथ सहयोग पर की चर्चा
मन का संयम ही सच्चा धन है : उच्च शिक्षा मंत्री परमार
भारत निर्वाचन आयोग से आए 2 सदस्यीय दल ने गुरुवार को भोपाल, सीहोर व विदिशा जिले का भ्रमण किया।
धार्मिक उत्साह और भक्ति भावना से परिपूर्ण इस आयोजन में बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी बंधु शामिल होकर जन्माष्टमी पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया।



















