भूतेश्वर महादेव की टीम ने रात 3. 51 बजे फोड़ी मटकी, जीता 2.51 लाख रुपए का इनाम
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन भोजपाल महोत्सव मेला समिति ने किया आयोजन
अवधपुरी चौराहे पर 2.51 लाख रुपए की इनामी मटकी फोड़ प्रतियोगिता में 15 से ज्यादा टीमें हुई शामिल
इंडियन आइडल फेम-15 चैतन्य देवड़े की गोविंदा आला की प्रस्तुति पर झूमे श्रद्धालु
भोपाल. गोविंदा आला रे आला, जरा मटकी संभाल बृजवाला, एक, दो, तीन, चार संग पांच, छ, सात हैं ग्वाला जैसी सुमधुर प्रस्तुति से इंडियन आइडल फेम-15 चैतन्य देवड़े ने मटकी फोडऩे आए गोविंदाओं की टोलियों और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। चैतन्य देवड़े भोजपाल महोत्सव मेला समिति द्वारा आयोजित प्रदेश की सबसे बड़ी ईनामी राशि वाली मटकी फोड़ प्रतियोगिता में प्रस्तुति देने पहुंचे थे।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन भोजपाल महोत्सव मेला समिति द्वारा आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में 15 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया। इसमें एकता स्पोर्टस म्लब “दमुआ हिंदवाड़ा, डी. जे. ब्यास बैतूल “आमला, मुक्तेश्वर महादेव मटकी फोड़ टीम, गौरागांव भोपाल, श्रीधाम टीम भवानी चौक भोपाल सहित अन्य टीमें शामिल हुईं और 60 फीट ऊंची मटकी को फोडऩे की कोशिश की। रात 3.51 बजे भूतेश्वर महादेव टीम के सदस्यों ने मटकी फोड़ कर 2.51 लाख रुपए की ईनामी राशि जीती। कार्यक्रम का आयोजन अवधपुरी चौराहा स्थित विवेकानंद स्कूल के सामने हेलीपैड पर शाम 7 बजे से किया गया।
मुख्य अतिथि हेमंत खंडेलवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहे। विशिष्ठ अतिथि आलोक शर्मा, समिति के संरक्षक व सांसद भोपाल, महापौर मालती राय, रविंद्र यति भाजपा जिला अध्यक्ष, विकास वीरानी भाजपा नेता, समिति के संयोजक, अध्यक्ष सुनील यादव आदि मौजूद रहे।
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें
राज्यपाल पटेल ने किया राजभवन में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षणऔद्योगिक और ऊर्जा क्रांति का आधार बनेगी नई हाइड्रोजन निर्माण इकाई : मुख्यमंत्री डॉ. यादवचरक अस्पताल के सामने से अतिक्रमण हटवाने के निर्देशकांसेप्ट ऑफ़ सिग्नीफिकेशन इन स्ट्रक्चरलिज्म एंड पोस्टस्ट्रक्चरलिज्म” की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजितमहंत श्री बालमुकुंद दास महाराज ने धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय अधीक्षक को भेंट किए दुर्लभ प्रजापति के पौधे